|
नेपाल में विस्फोट, 21 पुलिसवालों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में बारूदी सुरंग के विस्फोट में 21 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और 16 घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार यह विस्फोट दक्षिणी पश्चिमी बाँके ज़िले में हुआ. इस हमले के लिए माओवादी विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया है. कुछ माओवादी चरमपंथियों के भी मारे जाने की ख़बर है लेकिन उनकी संख्या के बारे में पता नहीं चला है. अधिकारियों ने बताया कि नियमित सुरक्षा गश्त के दौरान यह हादसा हुआ. सुरक्षा बलों से भरी हुई एक ट्रक खैरी नदी के निकट राजमार्ग पर बारूदी सुरंग के दायरे में आ गई. घायलों में से कुछ लोगों को नज़दीकी नेपालगंज शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ लोगों को राजधानी काठमांडू ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि माओवादी विद्रोहियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सैनिक टुकड़ियाँ भेजी जा रहीं हैं. हाल के दिनों में चरमपंथियों ने कई बारूदी सुरंग का विस्फोट किया है. एक सप्ताह पहले ही नवनियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने माओवादी विद्रोहियों से सार्थक बातचीत के लिए आगे आने को कहा था. लेकिन विद्रोहियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नए संविधान की विद्रोहियों की माँग के कारण पहले दो बार शांति वार्ता नाकाम हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||