|
पटना में 11 नेपाली माओवादी गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने 11 नेपाली माओवादियों को गिरफ़्तार किया है. ये गिरफ़्तारियाँ बुधवार की रात हुई हैं. माओवादी नेपाल में पिछले आठ साल से प्रजातंत्र की माँग को लेकर हथियार बंद आंदोलन चला रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी गतिविधियों में तेज़ी आई है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नैयर हसनैन ख़ां ने बीबीसी को बताया कि शहर के होटलों में छापे मारकर इन नेपाली माओवादियों को गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने कहा, "इन माओवादियों को माओवादी साहित्य, नेपाल में उनकी गतिविधियों की तस्वीरों और ढेर सारी नकदी के साथ गिरफ़्तार किया गया." पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसा लगता है कि वे कहीं और जा रहे थे और पटना उनके लिए रास्ते का पड़ाव भर था. उनका कहना है कि पुलिस के साथ इन लोगों को तलाश कर रहे ख़ुफ़िया विभाग के लोगों ने इनकी पहचान कर ली है. पुलिस अधिकारी नैयर हसनैन ख़ां का कहना है कि इनको अभी पुलिस हिरासत में रखा जाएगा और इन पर राज्य में प्रतिबंधित नक्सली गतिविघियों के लिए मामला दायर किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||