|
नेपाल में माओवादियों की चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में सक्रिय माओवादी विद्रोहियों का कहना है कि वे नेपाल सरकार और उनके ठिकानों पर हमले जारी रखेंगे. नेपाली सेना के साथ चल रही भीषण लड़ाई के बाद एक बयान में माओवादियों के नेता प्रचंड ने चेतावनी दी है कि जब तक राजनीतिक समाधान के ज़रिये पूर्ण बदलाव नहीं हो जाता तब तक इस तरह के हमले जारी रहेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके साथियों ने कई सरकारी अधिकारियों को बंधक बना लिया है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस बयान में उनका इशारा लंबे समय से चली आ रही माओवादियों की उन मांगों की तरफ है, जिसमें उन्होंने अंतरिम सरकार और चुनाव कराए जाने की बात कही है जिससे देश में नया संविधान लागू किया जा सके. इससे पहले अगस्त में तीन दौर की बातचीत के बाद विद्रोहियों में मांगों को लेकर मतभेद पैदा हो गए थे, जिससे शांति प्रक्रिया में रूकावट पैदा हो गई थी. तब से अब तक हिंसक वारदातों में क़रीब 2000 लोग मारे जा चुके हैं. नेपाल में 8 साल से चल रहे गृह युद्ध में 9000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||