|
माओवादी हिंसा में 29 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने राजधानी काठमांडू के पास एक मुठभेड़ में 29 सैनिकों और पुलिसकर्मियों को मार दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में कम से कम दस विद्रोही भी मारे गए हैं. हमले में एक टेलीफ़ोन टावर के नष्ट हो जाने से पूर्वी भोजपुर ज़िले के साथ संचार संपर्क भी टूट गया है. सरकार के साथ आठ वर्ष से जारी विवाद की समाप्ति के लिए शांति वार्ता के अगस्त में रुक जाने के बाद से विद्रोहियों की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी हिंसात्मक कार्रवाई है. अब तक नौ हज़ार माओवादी हिंसा में अब तक लगभग नौ हज़ार लोगों की जानें जा चुकी हैं. काठमांडू में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह घटना तब घटी जब सैकड़ों विद्रोहियों ने एक टेलीफ़ोन मीनार की चौकसी कर रहे सुरक्षा सैनिकों पर हमला कर दिया. स्थानीय प्रशासक के दफ़्तर और एक बैंक पर भी हमले हुए. दोनों ओर से कई घंटे तक गोलियाँ चलीं और जब सुरक्षा सैनिकों की मदद के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर पहुँचा तो विद्रोही वहाँ से भाग गए. इस हमले से कुछ दिन पहले ही विद्रोहियों ने छात्रों और जनता के अभूतपूर्व दबाव के कारण पाँच दिन चलने वाली अपनी एक हड़ताल बीच में ही समाप्त कर दी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||