|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में हिंसा, आठ की मौत
नेपाल में फिर हुई हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग मारे गए हैं. इस हिंसा की ज़िम्मेदारी माओवादी विद्रोहियों पर डाली गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की हत्या पूर्वोत्तर के पहाड़ी ज़िले दोलखा में हुई. उनके अनुसार पश्चिम के दांग और दाएलेख ज़िलों में हुई अलग-अलग झड़पों में छह विद्रोही मारे गए. अगस्त महीने में सरकार और माओवादियों के बीच बातचीत टूटने के बाद हिंसा फिर से शुरू हो गई थी और उसके बाद से तो हिंसा और झड़प रोज़ की बात हो गई है. उस समय विद्रोहियों ने संघर्ष विराम से अलग हटते हुए राजतंत्र हटाने के लिए संघर्ष फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया था. विद्रोहियों ने सात महीने चले इस संघर्ष विराम के टूटने का आरोप सरकार पर लगाया. उनका कहना है कि सरकार लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि नेपाल के भावी संविधान में राजतंत्र की केंद्रीय भूमिका तो रहेगी ही. नेपाल के महाराज ज्ञानेंद्र ने पिछले साल एक चुनी हुई सरकार को बर्खास्त करते हुए सारी शक्तियाँ अपने हाथों में ले ली थीं. माओवादियों ने 1996 में हथियार उठाए थे और उसके बाद से अब तक लगभग 8,000 लोगों की जान जा चुकी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||