|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माओवादी हिंसा में 35 लोग मारे गए
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में कुल पैंतीस लोग मारे गए हैं. नेपाल में शुक्रवार की रात देश के पश्चिमी भाग में जब विद्रोहियों ने एक पुलिस थाने पर हमला किया तो भारी मुठभेड़ हुई जिसमें ये लोग मारे गए. पुलिस का कहना है कि बाँके ज़िले में रात को शुरू हुई मुठभेड़ शनिवार की सुबह तक चलती रही. बाँके नेपाल का दूर-दराज़ का इलाक़ा है और राजधानी काठमांडू से लगभग साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में मारे गए ज़्यादातर लोग विद्रोही हैं. सुरक्षा बलों के किसी जवान या अधिकारी के हताहत होने की कोई सूचना सरकारी तौर पर नहीं दी गई है. पिछले कुछ समय से नेपाल में विद्रोहियों ने दशहरे के मौक़े पर युद्धविराम रखा था, युद्धविराम के बाद यह हिंसा की पहली बड़ी घटना है. युद्धविराम के बाद उम्मीद बँधने लगी थी कि शायद स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी लेकिन शुक्रवार रात की मुठभेड़ से एक बार फिर लगने लगा है कि राह आसान नहीं है. नेपाल में इसी वर्ष अगस्त के महीने में माओवादियों और सरकार के बीच समझौता न हो पाने के बाद से हिंसा बहुत तेज़ हो गई है. नेपाल के माओवादी राजशाही को हटाकर कम्युनिस्ट शासन की स्थापना करना चाहते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||