|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाली माओवादियों की सम्पत्ति 'फ़्रीज़'
अमरीका ने नेपाल की माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सम्पत्ति फ़्रीज़ करने के आदेश दिए हैं. नेपाल में रहने वाले अमरीकी नागरिकों को सुरक्षा से जुड़ी नई चेतावनी भी दी है. वॉशिंगटन में विदेश विभाग की ओर से जारी हुए एक बयान में पार्टी को अमरीकी नागरिकों के लिए ख़तरा बताया गया है. काठमांडू में अमरीकी दूतावास ने नेपाल में रहने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में उन पर माओवादी विद्रोहियों की ओर से ख़तरा बढ़ जाएगा. दूतावास ने स्पष्ट ख़तरों का ब्यौरा तो नहीं दिया है मगर अमरीकियों और अमरीका से जुड़े संगठनों से कहा है कि वे सावधानी बरतें. पिछले ही सप्ताह माओवादी नेता प्रचंड ने कहा था कि उनका संगठन रणनीति बदल रहा है और अब वह सरकारी जगहों की बजाए अमरीका समर्थित संगठनों को निशाना बनाएगा. मगर सोमवार को उन्होंने कहा कि जो अमरीकी नेपाली सेना को मदद नहीं दे रहे हैं वे सुरक्षित रहेंगे. शुक्रवार को अमरीकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में अमरीकी विदेश उपमंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने कहा, "नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी ने या तो ऐसी आतंकवादी कार्रवाइयाँ की हैं या आगे कर सकता है जिनसे अमरीकी नागरिकों या अर्थव्यवस्था को ख़तरा है." अमरीका वर्ष 2002 में दूतावास के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत के लिए माओवादियों को ही ज़िम्मेदार ठहराता है. अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि संगठन की कोई ऐसी सम्पत्ति अमरीका के अधिकार क्षेत्र में है भी कि नहीं जिसे अमरीका 'फ़्रीज़' कर सके. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||