|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्कूल पर हमले में 13 मरे
नेपाल में एक स्कूल पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो छात्र और 11 माओवादी विद्रोहियों की मौत हो गई है. अधिकारियों के अनुसार सेना ने सोमवार को पश्चिमी नेपाल में एक सुदूरवर्ती गाँव में स्कूल पर धावा बोला. उस समय माओवादी विद्रोही छात्रों के सामने अपनी बातें रख रहे थे. इससे पहले सप्ताहांत में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 90 लोग मारे गए थे. अगस्त में सरकार और विद्रोहियों के बीच सात महीना पुराना युद्धविराम समाप्त होने के बाद से हिंसा में दोनों पक्षों के 400 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. कई छात्र घायल स्कूल पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में घायल पाँच छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीबीसी संवाददाता नवीन सिंह खड़का के अनुसार माओवादी अक्सर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. ऐसे कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के बीच माओवादी विचारधारा का प्रचार होता है. पिछले सप्ताह से माओवादियों ने पुलिस और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले बढ़ा दिए हैं. विद्रोहियों के हमलों के डर से सरकार ने पूर्वोत्तर नेपाल में एक पनबिजली घर को बंद कर दिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||