|
नेपाल में 14 पुलिसवाले मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में संदिग्ध माओवादी विद्रोहियों के हमले में 14 पुलिसवालों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा पश्चिमी नेपाल के दांग ज़िले में हुआ. बारूदी सुरंग के विस्फोट और गोलीबारी में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार दांग ज़िले के धनखोला गाँव के नज़दीक एक पुलिस की गाड़ी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई. उसके बाद संदिग्ध माओवादी विद्रोहियों ने अँधाधुँध गोलीबारी भी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें कुछ आम नागरिक मारे गए. दो घंटे तक पुलिसवालों और माओवादी विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई. 14 पुलिसवालों की मौत हो गई. जबकि पुलिस की गाड़ी के पीछे आ रही एक बस भी गोलीबारी की चपेट में आ गई जिसमें चार आम नागरिक मारे गए. इस घटना में कम से कम 27 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें से ज़्यादातर लोगों को नेपालगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को भी नेपाल में इसी तरह की घटना में 21 पुलिसवालों की मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||