|
नेपाल में प्रधानमंत्री ने इस्तीफ़ा दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में बढ़ते राजनीतिक दबाव के बाद प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा ने राजा ज्ञानेंद्र से मुलाक़ात करने के बाद सरकारी रेडियो और टेलीविज़न पर अपने त्यागपत्र की घोषणा की. नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र ने अक्तूबर 2002 में निर्वाचित संसद को भंग करके सभी अधिकार अपने हाथ में ले लिए थे. पिछले साल जून में राजा ज्ञानेंद्र ने सूर्य बहादुर थापा को प्रधानमंत्री बना दिया था. हाल के दिनों में विपक्षी पार्टियों ने राजा के ख़िलाफ़ आंदोलन तेज़ कर दिया था. विपक्षी पार्टियाँ देश में लोकतांत्रिक सरकार बहाल करने के लिए बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व नेपाल की पाँच सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियाँ कर रही हैं. इन पार्टियों की एक माँग यह भी थी कि सूर्य बहादुर थापा इस्तीफ़ा दें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||