|
माओवादियों ने नौ पुलिसवालों को मारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला करके नौ पुलिस अधिकारियों को मार डाला है. 20 से ज़्यादा अधिकारी लापता हैं. राजधानी काठमांडू से 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में धनुषा ज़िले के जादूखोला में रविवार देर रात क़रीब 400 माओवादी विद्रोहियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में कितने माओवादी विद्रोही मारे गए हैं इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन समाचार एजेंसी एएफ़पी ने बताया है कि आठ माओवादी विद्रोही मारे गए हैं. इस हमले में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापता पुलिसकर्मियों में से कुछ ने संपर्क किया है और बाक़ी की तलाश की जा रही है. दो सप्ताह पहले माओवादी विद्रोहियों और सेना के बीच पश्चिमी नेपाल में संघर्ष हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में माओवादी विद्रोही मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||