BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 अगस्त, 2004 को 11:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में स्थिति थोड़ी बेहतर हुई
नेपाली सैनिक
नेपाली अधिकारियों का दावा है कि उनकी सुरक्षा के कारण ही यातायात शुरू हो सका है
नेपाल में पिछले छह दिनों से चल रही माओवादियों की नाकेबंदी में अब थोड़ी नरमी आती नज़र आ रही है.

नेपाली अधिकारियों का कहना है कि अब वहाँ धीरे-धीरे माओवादियों की नाकेबंदी की अनदेखी करते हुए वाहन चलने शुरू हो गए हैं.

अधिकारियों का दावा है कि उनके सख़्त सुरक्षा प्रबंधों के चलते ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी है.

काठमांडू से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि काठमांडू को देश के बाक़ी हिस्सों से जोड़नेवाले दो राजमार्गों पर गाड़ियाँ चल रही हैं मगर यातायात सामान्य नहीं है.

संवाददाता के अनुसार सवारी बसें और सामानों से लदे ट्रक सेना की सुरक्षा में चल रहे हैं.

इस बीच नेपाल में चीज़ों की आपूर्ति सामान्य रखने के लिए उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भरत मोहन अधिकारी की अगुआई में एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है.

पिछले दिनो नाकेबंदी के कारण देश में कई जगहों पर सब्ज़ी आदि की क़ीमतें बढ़ीं हैं.

मगर काठमांडू में जनजीवन आमतौर पर सामान्य है.

मगर काठमांडू में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस का कहना है कि मारा गया व्यक्ति एक छोटा व्यापारी था और संभवतः उसकी हत्या के पीछे माओवादी विद्रोहियों का हाथ है.

उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने अपने सहयोगियों को जेल से छुड़वाने के लिए पिछले छह दिनों से काठमांडू का संपर्क देश के बाक़ी हिस्सों से काट रखा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>