BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 अगस्त, 2004 को 08:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दंगों के बंद मामलों की फिर जाँच होगी
सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय दंगों के मामले में पहले भी कई बार गुजरात सरकार को फटकार लगा चुका है
दंगों के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के एक और फ़ैसले से गुजरात सरकार को झटका लगा है.

सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात सरकार से कहा है कि वह पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय पुलिस समिति बनाए जो दंगों से जुड़े उन दो हज़ार मामलों की फिर से जाँच करे जिन्हें बंद कर दिया गया है.

इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय कई बार गुजरात सरकार को फटकार लगा चुका है कि वह दंगों से जुड़े मामलों की ठीक तरह से जाँच नहीं कर रही है.

दो मामलों की सुनवाई तो गुजरात राज्य से बाहर की जा रही है, इनमें से एक बेस्ट बेकरी कांड है और दूसरा बिलकीस बानो बलात्कार का मामला.

गुजरात में फ़रवरी-मार्च 2002 में हुए दंगों में एक हज़ार से अधिक मुसलमानों को मार दिया गया था.

इन दंगों के बाद कोई 4200 मामले पुलिस में दर्ज करवाए गए थे जिनमें से आधे यानी 2000 मामलों को पुलिस ने बंद कर दिया था.

पुलिस ने इन मामलों को बंद करते हुए कहा था कि वे अपराधियों को नहीं ढूँढ़ पा रहे हैं.

न्यायालय ने मंगलवार को गुजरात सरकार कहा है कि वह एक उच्च स्तरीय पुलिस समिति बनाए जो इन 2000 मामलों को फिर से देखे और तय करे कि इसमें आगे जाँच की आवश्यकता है या नहीं.

न्यायालय ने कहा है कि पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता वाली यह समिति हर तीन महीने में सीधे न्यायालय को अपनी प्रगति रिपोर्ट दे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>