|
गुजरात दंगे : 15 लोगों की गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में पुलिस ने 2002 में हुए दंगों के सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है. फ़रवरी 2002 में हुए दंगों के दौरान बड़ी संख्या में मुसलमान मारे गए थे. इन गिरफ़्तार लोगों में वे भी अभियुक्त शामिल हैं जिन पर पंचमहल ज़िले के देलोल गाँव में 17 मुसलमानों की हत्या के आरोप हैं. इनमें से छह लोगों को इस साल के शुरू में ही पकड़ लिया गया था. दंगों के दो साल बाद पिछले साल दिसंबर में ही यह मामला दर्ज हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में व्यापक जाँच के आदेश दिए थे. राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी से संपर्क किया था. इन लोगों की शिकायत थी कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और न ही वह इसकी जाँच कर रही है. बाद में मानवाधिकार आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में दख़ल देने की माँग की थी. फ़रवरी 2002 में गोधरा रेलकांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे. गोधरा में मुसलमानों की एक उग्र भीड़ ने 59 हिंदुओं को जला कर मार दिया था. बाद में भड़की हिंसा में एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे जिनमें ज़्यादातर मुसलमान थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||