| न्यूयॉर्क में मिलेंगे मनमोहन और मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान न्यूयॉर्क में मुलाक़ात होगी. पाकिस्तान के अख़बार 'द न्यूज़' को दिए साक्षात्कार में पाकिस्तानी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने ये जानकारी दी है. दोनों देशों के नेताओं के बीच सीधे तौर पर यह पहली मुलाक़ात होगी. दोनों ही नेता कहते रहे हैं कि वे शांति वार्ता को आगे बढ़ाना चाहते हैं और कश्मीर सहित सभी मुद्दों का हल चाहते हैं. मुशर्रफ़ ने साक्षात्कार में कहा, "मैंने भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह को बता दिया है कि एक बार कश्मीर का मुद्दा हल हो जाए तो बाक़ी सभी चीज़ें भी ठीक हो जाएँगी." दोनों ही नेता आमसभा की बैठक में हिस्सा लेने अगले महीने न्यूयॉर्क जाने वाले हैं. मुशर्रफ़ का कहना था कि भारत की ओर से कश्मीर के मसले पर मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं मगर फिर भी उन्हें कश्मीर के समाधान को लेकर उम्मीद है. आतंकवाद और नशीले पदार्थ इस बीच दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चल रही कई दौर की बातचीत के तहत मंगलवार को दोनों देशों के गृह सचिवों की इस्लामाबाद में बैठक हुई. दो दिवसीय इस बातचीत के पहले दौर में दोनों पक्ष 'आतंकवाद और तस्करी' रोकने जैसे मुद्दों पर एक संयुक्त रणनीति बनाने पर सहमत हो गए हैं. इन मसलों पर दोनों देशों के बीच छह साल के अंतराल के बाद बातचीत हो रही है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व गृह सचिव धीरेंद्र सिंह और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह सचिव तारिक़ महमूद कर रहे हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि भारत बातचीत के दूसरे दौर में लश्करे तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे चरमपंथी संगठनों की जम्मू-कश्मीर में गतिविधियों की चर्चा करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||