BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अगस्त, 2004 को 11:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सर क्रीक विवाद पर चर्चा जारी रहेगी
रक्षा सचिवों की बातचीत
सात सालों में पहली बार सियाचिन पर सकारात्मक बातचीत के संकेत मिल रहे हैं
भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति हुई है कि सर क्रीक के इलाक़े में अंतरराष्ट्रीय सीमा खींचने के विवाद पर बातचीत आगे जारी रखी जाए.

दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच दिल्ली में हुई चर्चा के बाद यह सहमति बनी है.

सर क्रीक भारत के पश्चिमी प्रदेश गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच का वह इलाक़ा है जहाँ पानी है.

इससे पहले दोनों देशों के बीच सियाचिन और सांस्कृतिक मुद्दों पर बात जारी रखने की सहमति बन चुकी है.

सभी विषयों पर जो बातचीत हो रही है इसकी सितंबर में होने वाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत में समीक्षा होगी.

सर क्रीक पर हुई बातचीत के बाद भारत के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद पर विस्तार से बात हुई.

प्रवक्ता ने कहा कि दोस्ताना माहौल में हुई इस बातचीत में दोनों पक्षों ने महसूस किया कि इस विवाद का हल दोनों देशों के हक़ में है.

भारतीय दल का नेतृत्व महासर्वेक्षक पृथ्विश नाग ने किया जबकि पाकिस्तानी की ओर से रियर एडमिरल अहसानुल हक़ ने बातचीत की.

सर क्रीक विवाद

सर क्रीक दोनों देशों के बीच 60 किलोमीटर की ऐसी जगह है जो पानी के कटाव के कारण बना है और यहाँ ज्वार भाटे के कारण यह तय नहीं होता कि कितने हिस्से में पानी रहेगा और कितने में नहीं.

दूसरे शब्दों में कहें कि यह दोनों देशों के बीच अस्थिर सी सीमा है.

सर क्रीक की विवादित सीमा दोनों देशों के मछुआरों के लिए भी मुसीबत का सबब है.

इस इलाक़े का सामरिक महत्व भी है और आर्थिक भी पर. हालांकि सर क्रीक के पास कोई बड़ी आबादी नहीं है.

इस मुद्दे पर 1992 तक छह दौर की वार्ता हो चुकी है पर कोई ख़ास प्रगति नहीं हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>