|
मनमोहन का पैतृक गाँव बनेगा आदर्श गाँव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्वजों के गाँव गाह को एक आदर्श गाँव बनाएगा. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि ये दोनो देशों के बीच सद्भावना का प्रतीक होगा और इससे दोनो देशों के रिश्ते मज़बूत होंगे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार का ये फ़ैसले उनके दिल को छू गया है और वे इसकी कदर करते हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाह गाँव में सन 1932 में हुआ था. पाकिस्तान सरकार के एक बयान में कहा गया है कि गाह गाँव को बेहतर सड़कें बनाकर अन्य जगहों से जोड़ा जाएगा. ये भी घोषणा की गई है कि गाँव का प्राइमरी स्कूल अब मनमोहन सिंह प्राइमरी स्कूल कहलाएगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पिता मेवों का कारोबार किया करते थे. देश के विभाजन से कुछ समय पहले उनके पिता ने अपने परिवार के सदस्यों को अमृतसर भेज दिया था और 1947 में वे ख़ुद भी वहाँ चले गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||