BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 अप्रैल, 2004 को 09:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य श्रीलंका में ज़बरदस्त दंगे
श्रीलंका
मध्य श्रीलंका में तमिल और सिंहली समुदायों के बीच तनाव के बाद हुए दंगों को बंद करने के लिए पुलिस ने गोलियाँ चलाई हैं.

इस दौरान दो लोगों के मारे गए हैं. इन लोगों की मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है.

क्षेत्र में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और सेना को वहाँ के लिए रवाना कर दिया गया है. ये क्षेत्र कंडापोला का है जो मुख्य रूप से चाय उगाने वाला क्षेत्र है.

संवाददाताओं का कहना है कि ये क्षेत्र अब तक देश में इस तरह के तनाव से मुक्त रहा था.

दुकानों को आग लगाई

एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों समुदायों के बीच रातभर चले दंगे की वजह कांडापोला में एक सड़क दुर्घटना के बाद हुई बहस थी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विमल अरियारत्ना ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "स्थानीय तमिल लोगों ने सिंहली लोगों की दुकानों में आग लगा दी और पुलिस की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुँचाया."

अरियारत्ना ने कहा, "पुलिस ने बहुत कोशिश की कि बिना गोली चलाए हुए ही इसे रोका जाए मगर ऐसा नहीं हुआ. घटनास्थल पर दो शव भी बरामद हुए. हमें नहीं पता कि कितने घायल हुए क्योंकि वे जानते हैं कि अगर इलाज के लिए गए तो गिरफ़्तार होने का डर होगा."

ये तमिल बहुल इलाक़ा है. तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका की सेना के बीच हुए संघर्ष में अब तक दसियों हज़ार लोगों की जानें जा चुकी हैं.

मगर इस सब के बीच पिछले दो साल से संघर्ष विराम चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>