|
परमाणु हथियार बनाएँगे: उत्तर कोरिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र में उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव निर्विरोध पास होने के बाद धमकी दी है कि वो यूरोनियम का संवर्धन करता रहेगा. उत्तर कोरिया ने पहली बार माना है कि परमाणु हथियार बनाने के प्रयासों के तहत वो यूरोनियम का संवर्धन कर रहा है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सबसे पहले, अभी तक निकाले गए प्लूटोनियम से हथियार बनाए जाएँगे. इसके बाद यूरोनियम संवर्धन किया जाएगा" इससे पूर्व, संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को लेकर एक प्रस्ताव लाया गया जिसे बिना विरोध के स्वीकृति दे दी गई है. बताया जा रहा है कि ये प्रतिबंध पिछले प्रतिबंधों की तुलना में ज़्यादा कड़े और सख़्त हैं. उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से ताज़ा क़दम पिछले दिनों में उसके परमाणु परीक्षणों के मद्देनज़र उठाए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया के कई देशों ने उत्तर कोरिया की उसके परमाणु परीक्षण और मिसाइल परीक्षणों के लिए कड़ी निंदा की थी और इनपर गंभीर चिंता व्यक्त की थी. इस बारे में संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजनायिक सुसान राइस ने कहा कि इस बार ऐसे प्रतिबंधों की लागू करने पर सहमति बनी है जिनका असर साफ़ दिखाई देगा और उत्तर कोरिया को इसका ख़ामियाजा उठाना पड़ेगा. उनके शब्द थे कि इस बार के प्रतिबंधों के दांत भी हैं और वे काटेंगे भी. उधर उत्तर कोरिया के पैरोकार और सहयोगी के तौर पर देखे जाने वाले चीन ने कहा है कि इन प्रतिबंधों से साफ़ हो गया है कि विश्व समुदाय उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों संबंधी महात्वाकांक्षाओं का विरोध कर रहा है. कड़े प्रतिबंध संयुक्त राष्ट्र ने जिन प्रतिबंधों को लागू करने पर सहमति जताई है उसका तगड़ा असर देखने को मिल सकता है. मसलन, उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के हथियार का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अब उत्तर कोरिया से किसी भी तरह का हथियार निर्यात नहीं किया जाएगा. साथ ही उन सभी जहाज़ी बेड़ों की तलाशी और निगरानी का भी आदेश दे दिया गया है जो उत्तर कोरिया की ओर जा रहे होंगे या वहाँ से आ रहे होंगे. संयुक्त राष्ट्र से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अब अहम पहलू यह होगा कि कितनी कड़ाई से इन प्रतिबंधों को लागू किया जा सकेगा और इनपर उत्तर कोरिया किस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण कोरिया और अमरीकी सेना सतर्क28 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी27 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने फिर मिसाइल परीक्षण किया27 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का 'सफल' परमाणु परीक्षण25 मई, 2009 | पहला पन्ना उ.कोरिया ने सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी08 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का प्रक्षेपण विफल: अमरीका05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||