|
'हमलों से पहले मशविरा करेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पाकिस्तान में चरमपंथियों को निशाना बनाने से पहले पाकिस्तान के नेताओं से मशविरा किया जाएगा. ओबामा ने सीबीएस टेलीविज़न को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अगर अमरीका पाकिस्तान में चरमपंथियों को निशाना बनाने का फ़ैसला करता है तो इसमें पाकिस्तान के नेताओं की राय ली जाएगी. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान की ज़मीन पर अमरीकी सेनाओं को तैनात करने की संभावना को ख़ारिज़ कर दिया. उनका कहना था, '' अगर पाकिस्तान में कोई बड़ा चरमपंथी हमारे निशाने पर होगा तो हम पाकिस्तान के नेताओं से मशविरा कर के उस चरमपंथी को निशाना बनाएंगे.'' शुक्रवार को अमरीका ने अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के मामले में एक बड़ी नीति की घोषणा की थी और कहा था कि पाकिस्तान अफ़गानिस्तान सीमा पर स्थिति अत्यंत ख़राब हो रही है. अमरीका के वरिष्ट सैन्य अधिकारियों ने आरोप भी लगाया है कि पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंध अफ़गानिस्तान और भारत में सक्रिय चरमपंथियों के साथ हैं. इस बीच रविवार को पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने ज़िला पुलिस प्रमुख और पूर्व स्थानीय मेयर समेत पाँच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं शनिवार को तालेबान लड़ाकों ने अफ़गानिस्तान में नैटों के 12 ट्रकों में आग लगा दी. ओबामा ने टेलीविज़न को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमरीकी नीति का मुख्य उद्देश्य ''चरमपंथ को ख़त्म करने में पाकिस्तान की मदद'' करना है. इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा कि था कि किसी को भी पाकिस्तान की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे. उन्होंने पूर्व में पाकिस्तानी ज़मीन पर अमरीकी ड्रोन विमानों के हमलों की आलोचना नहीं की. ओबामा ने अपने साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान एक संप्रभु राष्ट्र है. उनका कहना था, '' हमें पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना है और अल क़ायदा क साथ निपटने में उनकी मदद करनी है. लेकिन हमें उनकी और अधिक जवाबदेही तय करनी होगी.'' ओबामा के साथ यह इंटरव्यू शुक्रवार को रिकार्ड किया गया था लेकिन इसे रविवार को प्रसारित किया गया है. शुक्रवार को ओबामा ने अफ़गानिस्तान में चार हज़ार और अमरीकी सैनिकों को भेजने की घोषणा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा कर सकता है हमला'24 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अच्छा कदम, पाकिस्तान गंभीर है: अमरीका13 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना स्वात के समझौते से अमरीका चिंतित20 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना मुंबई हमला: एफ़बीआई ने दिए सबूत20 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना हिलेरी ने अफ़ग़ान मुद्दे पर बैठक बुलाई06 मार्च, 2009 | पहला पन्ना पाक की मुसीबत बढ़ाने वाला विधेयक12 मार्च, 2009 | पहला पन्ना अमरीका की नई पाक-अफ़ग़ान नीति27 मार्च, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||