|
अमरीका की नई पाक-अफ़ग़ान नीति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमरीकी रणनीति में व्यापक बदलाव की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अल-क़ायदा और उससे जुड़े संगठन अब भी अमरीका और विश्व के लिए एक बड़ा ख़तरा बने हुए हैं. ओबामा ने अफ़ग़ानिस्तान में 4000 अतिरिक्त अमरीकी सैनिक तैनात करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये अतिरिक्त सैनिक अफ़ग़ानिस्तान की सेना और सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ असैनिक कार्यों में भी सहायता करेंगे. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगले पाँच वर्षों तक पाकिस्तान को 7.5 अरब डॉलर की सीधी सहायता दी जाएगी. लेकिन उन्होंने आगाह किया कि ये सहायता 'ब्लैंक चेक़' जैसा नहीं होगा बल्कि पाकिस्तान को ये साबित करना होगा कि वो अल-क़ायदा और अन्य चरमपंथियों को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. गहन समीक्षा के बाद बनाई गई है नीति अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के लिए नई नीति मौजूदा स्थिति की गहन समीक्षा के बाद तैयार की गई है. ओबामा ने कहा कि नई नीति बनाते समय अमरीकी सैनिक अधिकारियों, राजनयिकों, क्षेत्र की सरकारों, नैटो सहयोगियों, ग़ैरसरकारी एजेंसियों और सहायता संस्थाओं से परामर्श किया गया है. अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति को ख़तरनाक बताते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि चरमपंथियों का प्रभाव बढ़ रहा है और उनके हमले बढ़ते जा रहे हैं. ख़ुफ़िया सूत्रों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अल-क़ायदा और उनसे जुड़े संगठन अमरीका पर नए हमले की योजना बना रहे हैं. ओबामा ने कहा कि अल-क़ायदा अमरीका के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा है. उन्होंने ख़ास कर पाकिस्तान के संदर्भ में अल-क़ायदा को एक ऐसा कैंसर बताया जो कि अंदर ही अंदर उसे खोखला किए जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की नीति हो'23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नहीं बदला अमरीकी नज़रिया: ख़ामनेई 21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना ईरान को 'नई शुरूआत' का प्रस्ताव20 मार्च, 2009 | पहला पन्ना टीवी चैट शो में आए ओबामा20 मार्च, 2009 | पहला पन्ना छह महीनों में लौटेंगे 12 हज़ार सैनिक08 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'तालेबान के साथ बातचीत पर विचार'08 मार्च, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||