|
'अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की नीति हो' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान से निकलने के लिए अमरीका के पास 'एक्ज़िट' योजना तैयार होनी चाहिए, चाहे वहाँ और अमरीकी सैनिक भेजे जा रहे हैं. ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही. ओबामा ने कहा है कि अमरीका के ख़िलाफ़ हमलों को रोकना अफ़ग़ान अभियान का मुख्य मकसद है. सीबीएस के कार्यक्रम में ओबामा ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए समग्र रणनीति की ज़रूरत है और ये नहीं लगना चाहिए कि वहाँ चीज़ें खिंच रही हैं. पिछले महीने ही बराक ओबामा ने आदेश दिया था कि अफ़ग़ानिस्तान में 17000 अतिरिक्त सैनिक भेजे जाएँ. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि केवल सैन्य बल के सहारे अमरीका अपना मकसद हासिल नहीं कर सकता. अमरीकी नीति ओबामा का कहना था कि कारगर नीति के तहत अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था सुधरानी होगी और पाकिस्तान समेत दूसरे देशों से उसके रिश्ते सुधारने होंगे. हालांकि उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अमरीका अपने मूल अभियान से ध्यान नहीं हटा सकता. उनका कहना था," ये सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है कि अल क़ायदा अमरीका और उसके सहयोगियों के हितों को नुकसान न पहुँचाए." इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमरीकी दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा था कि अब अमरीकी नीति दोनों देशों के मसलों को अलग-अलग करके नहीं देखेगी. रिचर्ड हॉलब्रुक ने बीबीसी से कहा, "अब तक अमरीका की ओर से एक पाकिस्तानी नीती थी और एक अफ़ग़ानिस्ता नीती. हमें दोनों को एक करना होगा." उनका कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तान के कबायली इलाक़े अफ़ग़ानिस्तान के लिए मूल समस्या हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी ने अफ़ग़ान मुद्दे पर बैठक बुलाई06 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'अमरीका को नई पाक नीति की ज़रूरत'22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'बलूचिस्तान में नहीं हैं मुल्ला उमर'21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'जंग हार रही है गठबंधन सेना'09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान राष्ट्रपति का चुनाव अगस्त में ही04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा का सामना नई रणनीति से...'25 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||