|
हिलेरी ने अफ़ग़ान मुद्दे पर बैठक बुलाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर मार्च के अंत में एक उच्चस्तरीय बैठक का आहवान किया है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेते हुए हिलेरी ने ये विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की समस्याओं का हल ईरान समेत इन सभी देशों के साथ चर्चा और साथ-साथ काम करने से ही हो सकता है. हिलेरी ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान नैटो की सबसे बड़ी सैन्य चुनौती है और दोनों रूस और पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय है. यदि हम ऐसी बैठक करते हैं तो संभावना है कि अफ़ग़ानिस्तान का पड़ोसी होने के नाते ईरान को न्यौता दिया जाएगा." उनका कहना था कि पाकिस्तान बहुत ही गंभीर अंदरूनी ख़तरों से जूझ रहा है और अफ़ग़ानिस्तान को बाहर से, पाकिस्तान से लगातार ख़तरों का सामना करना पड़ रहा है. रूस से उच्चस्तरीय संपर्क इससे पहले रूस ने नैटो के विदेश मंत्रियों के उस कदम का स्वागत किया था जिसके तहत रूस के उच्चस्तरीय संपर्क स्थापित करने का फ़ैसला किया गया था. रूस ने पिछले साल जब से जॉर्जिया पर हमला किया था, तब से ये संपर्क टूटा हुआ है. हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "हम रूस के साथ सकारात्मक तरीके से काम करने के रास्ते खोज सकते हैं और हमें ऐसा ज़रूर करना चाहिए. ये उस क्षेत्र में विशेष तौर पर होना चाहिए जिन क्षेत्रों में हमारे साझा हित हैं."होने की वजह से और वहां हो रही घटनाओं की वजह से दोनों जुड़े हुए हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतानामो बे को बंद करने का आदेश 22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी रोकी जाए'22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के हमशक्ल की बढ़ती लोकप्रियता21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अमरीका में उत्साह और उम्मीदें20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||