|
मुंबई हमला: एफ़बीआई ने दिए सबूत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पुलिस की एक टीम ने वॉशिंगटन जाकर अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई से मुंबई हमलों से जुड़े कई अहम सबूत हासिल किए हैं. इसमें वो सबूत भी शामिल हैं जिनसे साबित होता हो कि मुंबई हमलों की योजना पाकिस्तान में बनाई गई और इसमें पाकिस्तान के ही लोग शामिल थे. हालांकि अधिकारी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दे रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि एफ़बीआई ने वो सबूत भी मुंबई पुलिस को दिए हैं जो उसने पाकिस्तान जाकर एकत्रित किए हैं. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवंबर में हुए मुंबई के चरमपंथी हमलों में अमरीकी नागरिकों के भी मारे जाने के बाद एफ़बीआई के अधिकारियों ने इन हमलों की ख़ुद भी जाँच की है. अहम सबूत समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई के उप पुलिस महानिरीक्षक देवेन भारती के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल वॉशिंगटन गया था. मुंबई की अदालत और भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमरीका के विधि विभाग को एक अनुरोध पत्र भेजकर मुंबई हमले से जुड़े सबूत उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था. मुंबई पुलिस की इस टीम को वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के रिकॉर्ड और चरमपंथियों के सेटेलाइट फ़ोन के रिकॉर्ड के अलावा ईमेल के विवरण आदि हासिल किए हैं. इसके अतिरिक्त इस दल को उन गोलियों की फ़ोरेंसिक जाँच रिपोर्ट भी दी गई है जिसका उपयोग चरमपंथियों ने हमलों के दौरान किया था. एजेंसी का कहना है कि एफ़बीआई ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों को ऐसे कई सबूत भी सौंपे हैं जिससे चरमपंथियों का पाकिस्तान के साथ रिश्ता साबित होता हो. मुंबई पुलिस का दल ये सबूत लेकर वॉशिंगटन से वापस रवाना हो चुका है. वॉशिंगटन में बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय का कहना है कि मुंबई पुलिस के वॉशिंगटन दौरे के बारे में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने ज़्यादा जानकारी नहीं दी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कसाब को पाकिस्तान के सुपुर्द करें: क़ुरैशी17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आतंकवाद का तंत्र नष्ट करें: मुखर्जी13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान में भी रची गई थी साज़िश'12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारत ने कोई जानकारी नहीं दी है'23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र में उठा मुंबई का मुद्दा09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ख़ुफ़िया एजेंसियाँ विफल रहीं: चिदंबरम05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'जाँच में सहयोग कर रही है एफ़बीआई'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से भगोड़ों को सौंपने की माँग02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||