BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 फ़रवरी, 2009 को 10:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनास अड्डा बंद करने का फ़ैसला अंतिम
किरगिज़स्तान में अमरीकी सैनिक अड्डा
किरगिज़स्तान में मनास सैनिक अड्डा अमरीका ने 2001 में खोला था
किरगिज़स्तान सरकार ने कहा है कि उसके यहाँ अमरीकी सैनिक अड्डे को बंद करने का निर्णय अंतिम है.

इस सैनिक अड्डे से ही अफ़ग़ानिस्तान में तैनात नैटो सेनाओं को साज़ो-सामान की आपूर्ति होती है और यह सामरिक दृष्टि से अमरीका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
किरगिज़स्तान सरकार ने राजधानी बिश्केक के निकट मनास स्थित इस अमरीकी सैनिक अड्डे को बंद करने की योजना की घोषणा फ़रवरी 2009 के प्रथम सप्ताह में की थी.

इससे पहले रूस सरकार ने किरगिज़स्तान सरकार को सहायता के तौर पर दो अरब डॉलर की राशि देने का वादा किया था. किरगिज़स्तान की संसद में इस अड्डे को बंद किए जाने के प्रस्ताव पर फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में मतदान होगा.

अमरीकी
रक्षा मंत्रालय पेंटागॉन ने कहा है कि इस सैनिक अड्डे के बारे में बातचीत अब भी जारी है.

इस बीच ताजिकिस्तान ने कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में ग़ैर-सैनिक आपूर्ति ले जाने के लिए अपने वायु क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाज़त देने को तैयार है.

कूटनीतिक सूत्रों का कहना है कि किरगिज़स्तान में सैनिक अड्डा बंद हो जाने की स्थिति में आपात योजना के तौर पर अमरीका उज़बेकिस्तान के साथ समझौता होने के काफ़ी क़रीब है.

अमरीका को मानवाधिकारों के मामले में विवाद खड़ा हो जाने के बाद वर्ष 2005 में उज़बेकिस्तान में अपना सैनिक अड्डा बंद करना पड़ा था.

मनास का यह सैनिक अड्डा पूरे मध्य एशिया क्षेत्र में अमरीका का एक मात्र सैनिक अड्डा है और अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के सैन्य अभियानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मनास से काबुल तक का हवाई रास्ता लगभग डेढ़ घंटे का है.

मनास सैनिक अड्डे का इस्तेमाल अफ़ग़ानिस्तान जाने वाले विमानों में ईंधन भरने के लिए किया जाता है. इससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि अफ़ग़ानिस्तान जाने वाले विमानों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है जो अफ़ग़ानिस्तान पहुँचने से पहले पड़ता है.

इसी तरह अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले विमानों के लिए भी यह पहला पड़ाव है.

बातचीत

किरगिज़स्तान सरकार के प्रवक्ता आईबेक सुल्तानगाज़ीयेफ़ ने कहा है, "निर्णय कर लिया गया है. किरगिज़स्तान का विदेश मंत्रालय और अमरीकी दूतावास के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हो रही है लेकिन सैनिक अड्डे को बरक़रार रखने के बारे में कोई बातचीत नहीं हो रही है."

किरगिज़स्तान के राष्ट्रपति कुरमनबेक बाकीयेफ़
राष्ट्रपति ने यह घोषणा फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में की थी

किरगिज़स्तान के राष्ट्रपति कुरमनबेक बाकीयेफ़ ने फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में रूस की यात्रा के दौरान मनास सैनिक अड्डे को बंद करने की योजना की घोषणा की थी. किरगिज़स्तान में रूस का भी एक सैनिक अड्डा है.

रूस सरकार ने किरगिज़स्तान की आर्थिक मदद के लिए दो अरब डॉलर की राशि देने का वादा किया है लेकिन रूस ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि मनास सैनिक अड्डे को बंद करने के फ़ैसले में उसका कोई हाथ है.

मनास सैनिक अड्डे को बंद किए जाने का फ़ैसला अमरीका के लिए चौंकाने वाला है और यह ऐसे समय आया है जब अमरीका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई सरकार ने हाल ही में कामकाज संभाला है. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने की योजना की भी घोषणा की थी.

विश्लेषकों का कहना है कि दूसरी तरफ़ रूस के लिए मनास में अमरीकी सैनिक अड्डा बंद होना महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत है क्योंकि रूस पूर्व सोवियत गणराज्यों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.

रूस सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सैनिकों की संख्या बढ़ाने को समर्थन दिया है लेकिन पूर्व सोवियत संघ के किसी हिस्से में अमरीका की सैनिक मौजूदगी पर सहमत नहीं हुआ है.

मनास सैनिक अड्डे की स्थापना वर्ष 2001 में की गई थी जब अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन के ख़िलाफ़ अमरीकी नेतृत्व में विदेशी गठबंधन का हमला किया गया था.

पट्टे की शर्तों के अनुसार अमरीका को मनास सैनिक अड्डा बंद करने के लिए छह महीने का नोटिस देना ज़रूरी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आत्मघाती हमले में 21 पुलिसकर्मी मरे
02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'अल क़ायदा जहाँ भी होगा, हमले होंगे'
27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
भारत-रूस में हुआ परमाणु समझौता
05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
रूस भारत की मदद के लिए तैयार
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>