|
रूस भारत की मदद के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने आतंकवाद से लड़ने और मुंबई हमलों की जांच में भारत को पूरा सहयोग देने की बात कही है. रूसी राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुँचे. हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भारत के विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा ने किया. दिमित्री मेदवेदेव ने दूरदर्शन के साथ एक इंटरव्यू में कहा,'' हम आतंकवाद विरोधी सभी मुद्दों पर भारत के साथ पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं.'' रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि भारत के साथ रूस की महत्वपूर्ण साझेदारी है और ये एक रणनीतिक रिश्ता है. मेदवेदेव ने चरमपंथ को सभी देशों के लिए ख़तरा बताया और कहा कि रूस ने बार-बार इस समस्या का सामना किया है. उन्होंने कहा, '' आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम भारतीय मित्रों की मदद के लिए तैयार हैं. ये एक साझा ख़तरा है.'' उन्होंने कहा कि हमें उन भारतीयों के प्रति सहानुभूति है जो इस हमले में निशाना बने हैं. उनका कहना था कि हमारा मानना है कि इस तरह के चरमपंथी हमले काफ़ी ख़तरनाक हैं, ये शांति व्यवस्था को बिगाड़ते हैं और दुर्भाग्यवश अनेक जानें ले लेते हैं जैसाकि मुंबई में हुआ. रूसी राष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक प्रणाली विकसित करनी चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवादी हवाई हमलों की योजना'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी ने किया कड़ी कार्रवाई का वादा04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कड़े और असरदार क़दम उठाए पाक: राइस 04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'जाँच में सहयोग कर रही है एफ़बीआई'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर है विशेष ज़िम्मेदारी'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||