BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 दिसंबर, 2008 को 03:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूस भारत की मदद के लिए तैयार
दिमित्री मेदवेदेव और आनंद शर्मा
रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भारत की मदद का वादा किया है
रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने आतंकवाद से लड़ने और मुंबई हमलों की जांच में भारत को पूरा सहयोग देने की बात कही है.

रूसी राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुँचे.

हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भारत के विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा ने किया.

दिमित्री मेदवेदेव ने दूरदर्शन के साथ एक इंटरव्यू में कहा,'' हम आतंकवाद विरोधी सभी मुद्दों पर भारत के साथ पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं.''

 आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम भारतीय मित्रों की मदद के लिए तैयार हैं. ये एक साझा ख़तरा है
दिमित्री मेदवेदेव, रूसी राष्ट्रपति

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि भारत के साथ रूस की महत्वपूर्ण साझेदारी है और ये एक रणनीतिक रिश्ता है.

मेदवेदेव ने चरमपंथ को सभी देशों के लिए ख़तरा बताया और कहा कि रूस ने बार-बार इस समस्या का सामना किया है.

उन्होंने कहा, '' आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम भारतीय मित्रों की मदद के लिए तैयार हैं. ये एक साझा ख़तरा है.''

उन्होंने कहा कि हमें उन भारतीयों के प्रति सहानुभूति है जो इस हमले में निशाना बने हैं.

उनका कहना था कि हमारा मानना है कि इस तरह के चरमपंथी हमले काफ़ी ख़तरनाक हैं, ये शांति व्यवस्था को बिगाड़ते हैं और दुर्भाग्यवश अनेक जानें ले लेते हैं जैसाकि मुंबई में हुआ.

रूसी राष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक प्रणाली विकसित करनी चाहिए.

सर मार्क टलीक्या भारत जागेगा?
कई साल भारत में बीबीसी के संवाददाता रहे सर मार्क टली का आकलन...
प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)शांति प्रक्रिया मुश्किल में
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाना मुश्किल है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आतंकवादी हवाई हमलों की योजना'
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कड़े और असरदार क़दम उठाए पाक: राइस
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'जाँच में सहयोग कर रही है एफ़बीआई'
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान पर है विशेष ज़िम्मेदारी'
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>