|
शपथ से पहले ओबामा का एकजुटता का आह्वान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के 44वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले, देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने जा रहे बराक ओबामा ने लोगों से आह्वान किया है कि वे एकजुट हो जाएँ. अपने शपथ ग्रहण से पहले ओबामा ने अमरीका में अश्वेत लोगों के अधिकारों के पक्षधर रहे मार्टिन लूथर किंग को याद करते हुए कहा कि 'जब इतने सारे लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं तो कोई भी हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकता.' वॉशिंगटन में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता के अनुसार वहाँ ऐसा माहौल है कि ओबामा का शपथ ग्रहण समारोह और उनका कार्यकाल शुरु होना कोई आम समारोह नहीं और इसके साथ इतिहास रचा जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि कि इस समारोह में कम से कम 20 लाख लोग शामिल होंगे. सर्वे: संबंध सुधरेंगे दुनिया के 17 देशों में 17 हज़ार 356 वयस्कों के बीच हुए एक सर्वेक्षण से संकेत मिले हैं दुनिया में ओबामा का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल शुरु होने से लोगों में आशा बढ़ी है.
इस सर्वेक्षण में लगभग 67 फ़ीसदी लोगों की पक्की राय थी कि ओबामा के शासनकाल में अमरीका के शेष दुनिया से संबंध सुधरेंगे. बीबीसी के उत्तर अमरीका संपादक जस्टिन वेब का कहना है कि जब ओबामा अपना कार्यकाल शुरु करते हैं तो इस पर सहमति जताते हुए लोगों की गूँज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. 'हाथ पर हाथ धरे न बैठें' जस्टिन वेब का कहना है कि शायद नवनिर्वाचित राष्ट्रपतियों में से सबसे ज़्यादा सक्रिय ओबामा ही रहे हैं और राष्ट्र ने उनके बर्ताव और प्राथमिकताओं की पुष्टि भी की है. ओबामा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है, "हम जिस संकट में हैं और जिस तरह इतने लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, हम इस बात की इजाज़त नहीं दे सकते कि कोई हाथ पर हाथ धर कर बैठे."
ओबामा का शपथ ग्रहण मंगलवार को ग्रीनिच मान समयानुसार शाम पाँच बजे होना है. वे पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की बाइबल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे. कड़े सुरक्षा इंतज़ाम इस समारोह के लिए एक बहुत बड़ा सुरक्षा अभियान चल रहा है और कई सड़कें और मेट्रो रेल स्टेशन बंद कर दिए गए हैं और विमानों के लिए भी कुछ हवाई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वॉशिंगटन में सड़कें और पुल वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. कई स्निफ़र कुत्तों को भी सुरक्षा इंतज़ाम के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है. हेलिकॉप्टर और लड़ाकू जेट भी आसमान में इस दौरान गश्त लगाते रहेंगे और तटरक्षक पुलिस को भी गश्त लगाने को कहा गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका और शेष दुनिया के रिश्ते बेहतर होंगे'19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'अमरीका कुछ भी कर सकता है'18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने की ऐतिहासिक रेल यात्रा17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'आतंकवादी हमलों से सचेत रहें ओबामा'12 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मिनट में बिके समारोह के टिकट 10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित 17 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की लोकप्रियता और विदेश नीति24 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा पर उम्मीदों का बोझ 12 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||