|
सारा और बाइडन के बीच बहस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के उपराष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों जो बाइडन और सारा पैलिन के बीच टेलीविज़न पर पहली और एकमात्र बहस कुछ ही देर में शुरु होने वाली है. इस बहस में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार सारा पैलिन का मुक़ाबला जाने माने डेमोक्रेट नेता जो बाइ़डन से हो रहा है जो विदेश नीति के दिग्गज माने जाते हैं. बाइडन की तुलना में पैलिन को कम लोग ही जानते हैं. बाइडन सीनेट में छह बार चुने गए हैं जबकि पैलिन कभी भी सीनेट में चुनी नहीं गई हैं. वो इस समय अलास्का की गर्वनर हैं और कम अनुभव के कारण लोगों में उनकी रेटिंग कम होती जा रही है. वाशिंगटन पोस्ट के एक नए सर्वेक्षण में 60 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है कि पैलिन को उपराष्ट्रपति बनने के लिए ज़रुरी अनुभव नहीं है. हालांकि एक तिहाई लोगों का कहना है कि वो इस कारण से जॉन मैक्कैन को वोट नहीं देंगे. इतना ही नहीं निष्पक्ष मतदाताओं में सबसे अधिक लोग पैलिन को लेकर शंकित हैं. सीबीएस न्यूज़ के एक अन्य सर्वेक्षण में बराक ओबामा को 49 प्रतिशत जबकि मैक्कैन को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस सर्वेक्षण में 29 प्रतिशत लोग सारा पैलिन के पूर्ण समर्थन में है जबकि इतने ही प्रतिशत लोग उनके सख्त ख़िलाफ़ हैं. इसमें जो बाइडन को 57 प्रतिशत मत मिल रहे हैं जबकि सारा को 51 प्रतिशत. दोनों ही नेता पिछले एक हफ्ते से इस बहस की तैयारी कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कम अनुभव के बावजूद सारा पैलिन अपनी अनोखी शैली के कारण आगे निकल सकती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना मैकेन ने किया सुधार का वादा05 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना पेलिन का निशाना बने ओबामा 04 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना लोगों की राय में ओबामा बेहतर राष्ट्रपति10 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-मैक्केन विदेश नीति पर भिड़े27 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका चुनाव: वर्ष 200425 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||