BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 सितंबर, 2008 को 13:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'परमाणु ऊर्जा का विकल्प मिलना चाहिए'

मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की है
फ़्रांस में दो दिवसीय भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन शुरु हो गया है. भारतीय प्रधानमंत्री ने इस मौके पर यूरोपीय संघ के नेताओं से व्यापार और परमाणु समझौते समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

फ़्रांस में ये चर्चा ज़ोरों पर है कि मंगलवार को फ़्रांस और भारत के बीच परमाणु समझौता हो सकता है.

मनमोहन सिंह मंगलवार को फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी से मुलाक़ात करेंगे.

सोमवार को मार्से में मनमोहन सिंह ने कहा, "परमाणु समझौते को लेकर मैने यूरोपीय नेताओं से बात की है. अमरीका से समझौते और एनएसजी से मिली मंज़ूरी पर भी बात हुई."

निकोला सार्कोज़ी ने कहा कि आज भारत विश्व की एक बड़ी शक्ति है.

 20-30 सालों में भारत की जनसंख्या और बढ़ेगी. ऐसे में अगर आप जलवायु परिवर्तन पर प्रगति की उम्मीद रखते हैं तो भारत को परमाणु ऊर्जा का विकल्प दिए बगैर आप वो कैसे कर सकते हैं
निकोला सार्कोज़ी

भारत से परमाणु समझौते के बारे फ़्रांसीसी राष्ट्रपति का कहना था, "अगले 20-30 सालों में भारत की जनसंख्या और बढ़ेगी. ऐसे में अगर आप जलवायु परिवर्तन पर प्रगति की उम्मीद रखते हैं तो भारत को परमाणु ऊर्जा का विकल्प दिए बगैर आप वो कैसे कर सकते हैं."

इस बात की काफ़ी उम्मीद जताई जा रही है कि जब मंगलवार को फ़्रांस और भारत के नेता मिलेंगे तो परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

इस साल के शुरु में सार्कोज़ी भारत की यात्रा पर आए थे और तभी इस समझौता का मूल प्रारुप तैयार किया गया था.

सिख समुदाय और व्यापार का मसला

भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन के दौरान मनमोहन सिंह ने यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोसे मैनुएल बरोसे से भी मुलाक़ात की जिसमें विश्व में चल रहे आर्थिक संकट पर भी चर्चा हुई.

बरोसे ने कहा कि अमरीका के साथ मिलकर इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे.

वहीं फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने भारत में ईसाई धर्म के लोगों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत ने लोगों की सुरक्षा का आश्वास्न दिया है.

एक पत्रकार ने जब ये सवाल पूछा कि क्या मनमोहन सिंह ने फ़्रांस में सिख लोगों का मुद्दा उठाया था तो सार्कोज़ी ने जवाब दिया, "सिख समुदाय के लोगों का फ़्रांस में स्वागत है. लेकिन फ्रांस के क़ानून सबके लिए बराबर हैं."

क़ानून के तहत फ़्रांस के सरकारी दफ़्तरों और स्कूलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी धर्म के प्रतीक चिन्ह पहनने या उनका प्रदर्शन करना मना है. इनमें सिखों की पगड़ी और मुसलमान लड़कियों के हिजाब को भी ऐसे ही प्रतिबंधित धार्मिक प्रतीक चिन्ह क़रार दिया गया है.

सम्मेलन के दौरान भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार का मुद्दा भी उठा और तय किया गया कि अगले पाँच सालों में दोनों के बीच व्यापार को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करना है.

फ्रांस, मार्सेसभ्यताओं का मिलन
मार्से फ़्रांस का सबसे पुराना बंदरगाह शहर है जिसे ग्रीस के लोगों ने बसाया था.
इससे जुड़ी ख़बरें
राइस के भारत आने की संभावना
29 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश ने मंज़ूरी का स्वागत किया
28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
भारत और फ़्रांस के बीच कई समझौते
25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
शिराक दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुँचे
19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>