|
राइस के भारत आने की संभावना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस के जल्दी ही भारत आने की संभावना है. इस दौरान परमाणु समझौते को अंतिम रुप देने पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ फ़्रांस पहुँचे भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश का कहना है कि कोंडोलीज़ा राइस के भारत दौरे की योजना पहले से ही तय है. उन्होंने कहा, "हाँ, उनके जल्दी ही आने की सभावना है. इस दौरे पर हम द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे." इस बीच भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी न्यूयॉर्क में हैं. भारत के साथ असैनिक परमाणु समझौते के लिए अमरीकी संसद में पेश विधेयक की शब्दावली पर उठ रहे सवालों के जवाब में विष्णु प्रकाश ने कहा, "इस वक़्त विधेयक अमरीका की आंतरिक प्रक्रिया का हिस्सा है. हम अंतिम परिणाम निकलने पर ही कुछ कह सकते हैं. वही अहम होगा. हम जो 123 समझौता करेंगे उसकी शब्दावली ही अंतिम होगी." इस बीच ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी द्विपक्षीय परमाणु संधि पर दस्तख़त कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने ख़ुद कहा है कि फ़्रांस यात्रा के दौरान ही दोनों देशों के बीच परमाणु संधि पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. दोनों नेताओं की मुलाक़ात मगंलवार को होनी है. इसकी तैयारी के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, "फ़्रांस के साथ हमारे सामरिक रिश्ते हैं और दोनों देशों के संबंध मज़बूत हुए हैं. समझौते की तैयारी हो रही है. कोशिश है कि जल्दी ही दस्तख़त हो जाए." उन्होंने कहा कि फ़्रांस के अलावा रूस और परमाणु आपूर्तिकता समूह (एनएसजी) के अन्य मित्र देशों के साथ भी द्विपक्षीय परमाणु समझौते करने पर विचार हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़्रांस के साथ हो सकती है परमाणु संधि'28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बुश ने मंज़ूरी का स्वागत किया28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना परमाणु समझौता पारित27 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना भारत और फ़्रांस के बीच कई समझौते25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सार्कोज़ी की पार्टी भारी बहुमत की ओर10 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||