|
'फ़्रांस के साथ हो सकती है परमाणु संधि' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मनमोहन सिंह फ़्रांस में हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि फ़्रांस यात्रा के दौरान ही दोनों देशों के बीच परमाणु संधि पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. निकोला सार्कोज़ी और मनमोहन सिंह की मुलाक़ात मगंलवार को होनी है. इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि दोनों देशों के बीच परमाणु मसलों पर सहयोग को लेकर अगले दो दिनों में समझौता हो सकता है. फ़्रांस पहुंचने पर मनमोहन सिंह ने कहा," मैं यूरोपीय संघ के अध्यक्ष सार्कोज़ी से मिलूँगा. वे इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. परमाणु मसलों पर सहयोग करने के लिए हमने फ़्रांस के साथ बातचीत पहले ही शुरु कर दी है और शायद हस्ताक्षर भी हो जाए." प्रधानमंत्री का ये बयान काफ़ी अहम माना जा रहा है. भारत-फ़्रांस परमाणु वार्ता बहुत संवेदनशील और नाज़ुक दौर में है क्योंकि अमरीका के साथ भारत का परमाणु समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है. सवाल ये है कि क्या फ़्रांस अमरीका को पीछे छोड़कर भारत के साथ पहले संधि कर लेगा और क्या भारत भी अमरीका को पीछे छोड़कर फ़्रांस के साथ समझौता करेगा. परमाणु समझौता निकोला सार्कोज़ी इस साल जनवरी में भारत यात्रा पर आए थे और उसी समय संकेत दिए गए थे कि भारत-फ्रांस के बीच परमाणु समझौता हो सकता है. भारत को इस वर्ष आईएईए और न्यूक्लीयर सप्लाइर ग्रुप से मंज़ूरी मिलने के बाद स्पष्ट हो गया था कि भारत फ़्रांस और रूस के साथ परमाणु समझौता कर सकता है लेकिन अब तक सबकी नज़रें अमरीका में कांग्रेस पर टिकी हुई थीं कि वो भारत-अमरीका परमाणु समझौते को अपनी मंज़ूरी दे. उधर आतंकवाद के मुद्दे पर मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत सरकार इससे कड़ाई से निपटेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जाँच-पड़ताल और ख़ुफ़िया जानकारी इकट्ठा करने का काम और मुस्तैदी से करना होगा. महरौली में हुए शनिवार को बम धमाका हुआ था जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने मंज़ूरी का स्वागत किया28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना परमाणु समझौता पारित27 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना भारत और फ़्रांस के बीच कई समझौते25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सार्कोज़ी की पार्टी भारी बहुमत की ओर10 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||