|
बुश ओलंपिक समारोह में हिस्सा लेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के ओलंपिक समारोह में शामिल होने से जुड़ी अटकलों को ख़त्म करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि वो चीन जाएंगे. पहले ये कहा जा रहा था कि तिब्बत को लेकर चीन की नीति से बुश नाखुश हैं और इसके विरोध में वो बीजिंग में होने वाले ओलंपिक समारोह में शायद हिस्सा ना लें. लेकिन व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना पेरिनो ने बताया कि बुश चीन की राजधानी बीजिंग जाएंगे जहाँ ओलंपिक का उदघाटन समारोह होगा. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान वो दक्षिण कोरिया और थाईलैंड भी जाएंगे. मानवाधिकार कार्यकर्ता और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्ट के उम्मीदवार बराक ओबामा जॉर्ज बुश से समारोह का बहिष्कार करने की अपील कर चुके हैं. इस वर्ष मार्च में तिब्बत में आज़ादी की माँग कर रहे लोगों पर जिस तरह कार्रवाई हुई उसको लेकर चीन की काफी आलोचना हुई थी. चीन की सरकार ने कहा था कि आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने बीस लोगों की हत्या कर दी लेकिन निर्वासित तिब्बती संगठनों का कहना था कि चीनी सेना ने प्रदर्शनकारियों की हत्या की. इन घटनाओं के बाद दुनिया के कई नेताओं ने कहा था कि वो आठ अगस्त होने वाले ओलंपिक समारोह के बहिष्कार की योजना बना रहे हैं. अमरीकी राष्ट्रपति के भी वहाँ जाने का कोई कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हुआ जिससे उनकी हिस्सेदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. जॉर्ज बुश कई बार कह चुके हैं कि ओलंपिक खेलों का महाकुंभ है और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. व्हाइट हाउस के मुताबिक बुश अपनी चीन यात्रा के दौरान वहाँ के राष्ट्रपति हू चिंताओ से भी मिलेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें चीनी अधिकारियों से मिलेंगे दलाई लामा01 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना तिब्बत पर वार्ता बिना समझौते के ख़त्म04 मई, 2008 | पहला पन्ना बातचीत से पहले दलाई लामा की निंदा03 मई, 2008 | पहला पन्ना मशाल यात्रा के दौरान जापान में झड़पें26 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'मौजूदा संकट से उबर जाएगा ओलंपिक' 10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'तिब्बत में होकर रहेगी मशाल दौड़'09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना प्रदर्शनों के बीच चार बार बुझी मशाल07 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना पत्रकारों ने देखा भिक्षुओं का आक्रोश27 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||