|
बीबीसी टेक वन: फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी टेक वन में इस हफ्ते आमिर ख़ान एक ख़ास मुलाक़ात में अपने भांजे इमरान ख़ान की पहली फ़िल्म 'जाने तू या जाने न' के बारे में बात कर रहे हैं. आमिर इस फ़िल्म के प्रड्यूसर भी हैं और उन्हें यकीन है कि उनका भांजा भी दर्शकों के दिलों में घर कर लेंगे. इस सप्ताह टिकट खिड़की पर दो बड़ी फ़िल्में आमने-सामने होंगी. एक तो हैरी बवैजा की 'लव स्टोरी 2050' और दूसरी आमिर ख़ान प्रोडक्शन्स की 'जाने तू या जाने न'. दोनों ही फ़िल्मों में दो युवा अभिनेता बॉलीवुड में कदम रखते नज़र आयेंगे. 'जाने तू या जान न' में इमरान ख़ान और 'लव स्टोरी 2050' में हरमन बवैजा. इन दोनों ही फ़िल्मों पर बीबीसी टेक वन के फ़िल्म समीक्षक सुभाष के झा कुछ रोशनी डाल रहे हैं. साथ ही फ़िल्म की स्टार कास्ट भी फ़िल्म के बारे में जानकारी दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि 'लव स्टोरी 2050' में पहली बार हॉलीवुड जैसे स्पेशल इफेक्ट देखने को मिलेंगे क्योंकि ये फ़िल्म सन 2050 की कहानी है. प्रियंका की चटपटी गपशप के अलावा हरमन बवैजा बता रहे हैं कि अपनी पहली ही फ़िल्म में भविष्य के एक हीरो का रोल करना कितना कठिन था. अभिषेक बच्चन इस बात पर खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं कि उनकी फ़िल्म 'सरकार राज' हिट हो गई है और कबीर बेदी को खुशी है कि राकेश रोशन के साथ सालों पहले काम करने के बाद अब वो उनके बेटे हृतिक रोशन के साथ एक फ़िल्म में काम कर रहे हैं. सुष्मिता सेन और गोविंदा राजधानी दिल्ली में मौज-मस्ती कर रहे हैं और अपनी फ़िल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' की शूटिंग कर रहे हैं. गोविंदा अपनी आवाज़ में गाना गाकर बताते हैं कि वो सुष्मिता को सेट्स पर कैसे तंग करते हैं. और पहली बार करण जौहर शाहरुख़ ख़ान के साथ अपनी नई फ़िल्म 'माय नेम इज़ ख़ान' के बारे में बात करते सुनाई देंगे. करण इस राज़ से भी पर्दा उठायेंगे कि क्या सचमुच शाहरुख़ करण की फ़िल्म बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर लेते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप02 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप24 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन में फ़िल्मी गपशप06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||