|
'एड्स महामारी बन गई है विश्व आपदा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय राहत संस्थाओं रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट का कहना है कि अफ़्रीका के दक्षिणी भाग में स्थित कुछ देशों में एड्स महामारी इतनी बढ़ गई है कि इसे अब आपदा की संज्ञा देना उचित होगा. उनका कहना है कि ये संकट इतना बढ़ गया है कि ये संयुक्त राष्ट्र की आपदा की परिभाषा के तहत आता है. संयुक्त राष्ट्र उस स्थिति को आपदा की संज्ञा देता है जिसका कोई भी समाज अपने आप सामना करने में सक्षम न हो. रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट संघ ने अंतरराष्ट्रीय आपदाओं पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है विश्व स्तर पर एड्स का मुक़ाबला करने के लिए ख़र्च किए जा रहे अरबों डॉलर उन लोगों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो या तो इसके शिकार हैं या फिर जिन्हें एड्स होने का ख़तरा है. इस संदर्भ में विशेष तौर पर यौनकर्मियों और नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों का ज़िक्र किया गया है. हर साल ढ़ाई करोड़ की मौत एचआईवी/एड्स के लिए रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट संघ के विशेष प्रतिनिधि डॉक्टर मुकेश कपिला का कहना है, "जब एचआईवी और एड्स का इतिहास लिखा जाएगा तो मुझे लगता है कि लोग कहेंगे कि हमने आसान विकल्प ही चुने." उनका कहना है, "यौनकर्मी और सुई के ज़रिए नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोग जिन्हें इसके संक्रमण का ज़्यादा ख़तरा है, उनके लिए कुछ करने में सरकारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है." इस वार्षिक रिपोर्ट में इस बारे में भी चिंता जताई गई है कि एड्स राहत कार्य लड़ाई या फिर प्रकृतिक आपदाओं के समय पूरी तरह हाशिए पर पहुँच जाता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एड्स महामारी एक आपदा का रूप ले चुकी है क्योंकि इससे हर साल 2.5 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है. ये भी बताया गया है कि लगभग 3.3 करोड़ लोग एचआईवी या फिर एड्स से जूझ रहे हैं और लगभग 7000 लोग हर रोज़ इससे संक्रमित हो रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एंटी रेट्रो वायरल दवाइयों की बढ़ती माँग02 जून, 2008 | पहला पन्ना एड्स से लड़ती-बढ़ती एक औरत बनी मिसाल26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस एचआईवी ग्रस्त माँग रहे है 'इच्छा मृत्यु' 09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस दर्द साथ सहने के लिए जोड़ा रिश्ता20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस एड्स पर जागरूकता फैलाने की मुहिम01 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुंबन प्रकरण पर शिल्पा से पूछताछ28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एड्स से लड़ने के लिए पैसे कम26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||