BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 जून, 2008 को 06:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीस साल में दोगुना खाद्य उत्पादन लक्ष्य
खाद्यान
खाद्य संकट से निबटने के लिए छह अरब अमरीकी डॉलर के निवेश की घोषणा की गई है
खाने-पीने के सामानों की क़ीमतें चढ़ने से छाए खाद्य संकट के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र के खाद्य सम्मेलन ने अगले बीस साल में उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.

दुनिया को खाद्य संकट से उबारने के लिए इटली के रोम शहर में तीन दिनों तक चला खाद्य सम्मेलन समाप्त हो गया है.

सम्मेलन में यह भी तय किया गया है कि ग़रीब देशों के किसानों को बेहतर सहायता मुहैया कराई जाए.

सम्मेलन में 181 देश के नेताओं ने इस पर प्रतिबद्धता जताई कि वर्ष 2030 तक खाद्यान्न उत्पादन दोगुना किया जाए.

संयुक्त राष्ट्र ने संकट को कम करने के लिए छह अरब अमरीकी डॉलर से ज़्यादा का निवेश करने का वादा किया है.

सदस्य देशों ने इस आर्थिक मदद का फ़ैसला ख़ास तौर पर विकासशील देशों के किसानों को ध्यान में रखकर लिया है.

कृषि उत्पादन पर ज़ोर

सम्मेलन की शुरुआत में ही कहा गया था कि विकासशील देशों को अपने यहाँ कृषि पर होने वाले खर्च को बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि ज़्यादा उत्पादन को प्रोत्साहन और बल मिले.

संयुक्त राष्ट्र को उम्मीद है कि अगले महीने जापान में अमीर देशों के समूह जी-आठ के नेताओं की बैठक में इस समझौते को आगे बढ़ाया जाएगा.

सम्मेलन के प्रतिनिधियों का मानना है कि रोम सम्मेलन खाद्य सामानों की क़ीमतों को राजनीतिक एजेंडा में सबसे ऊपर रखने में सफल रहा.

हालाँकि ब्रिटेन के सहायता संगठन ऑक्सफ़ैम का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने जितना आर्थिक निवेश करने की घोषणा की है, वह ज़रूरत के आधे से भी कम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने मदद की पेशकश की
01 मई, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>