|
बीस साल में दोगुना खाद्य उत्पादन लक्ष्य | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खाने-पीने के सामानों की क़ीमतें चढ़ने से छाए खाद्य संकट के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र के खाद्य सम्मेलन ने अगले बीस साल में उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. दुनिया को खाद्य संकट से उबारने के लिए इटली के रोम शहर में तीन दिनों तक चला खाद्य सम्मेलन समाप्त हो गया है. सम्मेलन में यह भी तय किया गया है कि ग़रीब देशों के किसानों को बेहतर सहायता मुहैया कराई जाए. सम्मेलन में 181 देश के नेताओं ने इस पर प्रतिबद्धता जताई कि वर्ष 2030 तक खाद्यान्न उत्पादन दोगुना किया जाए. संयुक्त राष्ट्र ने संकट को कम करने के लिए छह अरब अमरीकी डॉलर से ज़्यादा का निवेश करने का वादा किया है. सदस्य देशों ने इस आर्थिक मदद का फ़ैसला ख़ास तौर पर विकासशील देशों के किसानों को ध्यान में रखकर लिया है. कृषि उत्पादन पर ज़ोर सम्मेलन की शुरुआत में ही कहा गया था कि विकासशील देशों को अपने यहाँ कृषि पर होने वाले खर्च को बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि ज़्यादा उत्पादन को प्रोत्साहन और बल मिले. संयुक्त राष्ट्र को उम्मीद है कि अगले महीने जापान में अमीर देशों के समूह जी-आठ के नेताओं की बैठक में इस समझौते को आगे बढ़ाया जाएगा. सम्मेलन के प्रतिनिधियों का मानना है कि रोम सम्मेलन खाद्य सामानों की क़ीमतों को राजनीतिक एजेंडा में सबसे ऊपर रखने में सफल रहा. हालाँकि ब्रिटेन के सहायता संगठन ऑक्सफ़ैम का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने जितना आर्थिक निवेश करने की घोषणा की है, वह ज़रूरत के आधे से भी कम है. | इससे जुड़ी ख़बरें महंगाई के विरोध में यूरोप में प्रदर्शन30 मई, 2008 | पहला पन्ना सऊदी अरब का संयुक्त राष्ट्र को 'महादान'24 मई, 2008 | पहला पन्ना 'यूएन की खाद्य संस्था फ़िजूल है'05 मई, 2008 | पहला पन्ना 'खाद्यान्न संकट के गंभीर परिणाम होंगे'04 मई, 2008 | पहला पन्ना बायो ईंधन पर निवेश रोकने की सलाह03 मई, 2008 | पहला पन्ना बुश ने मदद की पेशकश की01 मई, 2008 | पहला पन्ना खाद्यान्न संकट टास्क फ़ोर्स का गठन29 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'बायोफ़्यूल' और घटते खाद्यान्न पर चेतावनी22 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||