|
कनाडा में फ़ेसबुक के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा की एक संस्था ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘फ़ेसबुक’ के ख़िलाफ़ निजी जानकारियाँ देने से संबंधित क़ानूनों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज की है. कैनेडियन इंटरनेट पॉलिसी एंड पब्लिक इट्रर्स क्लिनिक ने देश में निजता क़ानून का उल्लंघन करने वाले 22 मामलों की सूची तैयार की है. इस संस्था की निदेशक फ़िलिपा लॉसन ने बीबीसी को बताया कि फ़ेसबुक जिसे कनाडा में 70 लाख से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं, उसकी इस मामले में जवाबदेही बनती है. वहीं फ़ेसबुक ने आरोपो को ख़ारिज करते हुए कहा कि वह ऊँचे मापदंडो का पालन करती है. प्राईवेसी कमिश्नर के कार्यालाय में दर्ज शिकायत में लिखा गया है कि फ़ेसबुक लोगों की संवेदनशील सूचनाओं को इकट्ठा कर बिना उनकी इजाज़त के दूसरों को पहुंचाती है. शिकायत में आगे कहा गया है कि साइट लोगों उपभोक्ताओं को सचेत नहीं करती कि उनके बारे में जानकारी किस तरह इस्तेमाल हो रही है और ई-मेल अकाउंट बंद होने के बाद भी सूचनाओं को पर्याप्त तरीक़े से मिटाती नहीं है. लॉसन के अनुसार, "सोशल नेटवर्किंग तेज़ी से बढ़ रही है और ये सामुदायिक मैत्री और सामाजिक बदलाव का साधन बनी है लेकिन साथ ही इसके साथ लोगों की निजता का सवाल भी जुड़ा हुआ है." उनके मुताबिक, "हमने फ़ेसबुक पर ध्यान इसलिए केंद्रित किया क्योंकि ये कनाडा की, ख़ासकर युवाओं में, सबसे लोकप्रिय वेबसाईट है. निजी जानकारियों के इस तरह खुलेआम उपलब्ध होने में शामिल ख़तरों को युवा समझ नहीं सकते हैं." लोगों से धोखा शिकायत करने वालो में शामिल विधि की छात्रा लीज़ा फ़ीनबर्ग का कहना है कि ऐसा करके फ़ेसबुक अपने उपभोक्ताओं से धोखा कर रही है. पिछली सर्दियों में अपने अध्यन के दौरान छात्रों ने कंपनी की नीतियों और काम करने के तरीक़े में पाया कि इस तरह जानकारियों को बाँटना कनाडा के क़ानून का उल्लंघन है. तीन वर्षों से फ़ेसबुक के उपभोक्ता रहे 24 वर्षीय हर्ले फ़िंकल्सटीन ने बीबीसी को बताया, "कनाडा में फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों की एक बड़ी तादाद 14 से 25 वर्ष के बीच के लोगों की है जिससे मुद्दे की संवेदनशीलता बढ़ जाती है." | इससे जुड़ी ख़बरें करोड़ों स्पैम भेजने वाला गिरफ़्तार01 जून, 2007 | पहला पन्ना मिस्र में ब्लॉगर को जेल की सज़ा22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना याहू के ख़िलाफ़ लगे गंभीर आरोप28 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना दुराचार मामले में हज़ारों जाँच के घेरे में24 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना गूगल के नक्शों पर पेंटागन की रोक07 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||