|
मिस्र में ब्लॉगर को जेल की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र में एक अदालत ने इंटरनेट के ज़रिए ब्लॉग लिखकर इस्लाम और राष्ट्रपति की 'बेइज़्ज़ती' करने के आरोप में अब्दुल करीम सुलेमान नामक व्यक्ति को चार साल की जेल की सज़ा सुनाई है. मिस्र में ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्लॉग लिखने वाले किसी व्यक्ति को जेल की सज़ा सुनाई गई है. अब्दुल करीम सुलेमान ने अपने ब्लॉग के ज़रिए मिस्र के शीर्ष इस्लामी संस्थानों, अल अज़हर विश्व विद्यालय और राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की आलोचना की है. सुलेमान ने अपने ब्लॉग में राष्ट्रपति मुबारक को तानाशाह तक कहा है. मिस्र के मानवाधिकार संगठन ने अब्दुल करीम सुलेमान को सुनाई गई इस सज़ा को 'बहुत सख़्त' क़रार दिया है और मिस्र के हज़ारों ब्लॉग लेखकों को एक 'ताक़तवर संदेश' भी. संगठन के एक पदाधिकारी हफ़ीज़ अबू सादा ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "यह उन ब्लॉग लिखने वालों के लिए बहुत स्पष्ट संदेश है जिन पर निगरानी रखी जाती है कि ऐसे मामलों में सज़ा बहुत सख़्त होगी. " 22 वर्षीय सुलेमान पर उनके पैतृक शहर अलेक्ज़ांद्रिया में मुक़दमा चलाया गया. वह अपने ब्लॉग करीम आमिर के नाम से लिखते आए हैं. अल अज़हर विश्वविद्यालय के छात्र रहे अब्दुल करीम सुलेमान ने इस संस्थान को "आतंकवाद का विश्वविद्यालय" कहा और आरोप लगाया कि यह विश्वविद्यालय मुक्त विचारों का दमन करता है. अज़हर विश्वविद्यालय ने सुलेमान को 2006 में निकाल दिया था और अभियोजकों से कहा कि सुलेमान पर मुक़दमा चलाया जाए. अदालत की कार्रवाई पाँच मिनट तक चली जिसमें जज ने कहा कि सुलेमान को दोषी क़रार दिया जाता है जिस पर उन्हें इस्लाम की तौहीन करने के आरोप में तीन साल की जेल की सज़ा सुनाई जाती है, एक साल की सज़ा राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की तौहीन करने के आरोप में सुनाई गई. मिस्र में सरकार की आलोचना करने वाले ब्लॉग लिखने वाले अनेक लोगों को साल 2006 में गिरफ़्तार किया गया था लेकिन सभी को छोड़ भी दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्लॉग साइट पर 'रोक', युवाओं में गुस्सा19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पुरस्कार के लिए नामांकित इराक़ी डायरी27 मार्च, 2006 | पत्रिका देश-विदेश से 250 ब्लागर चेन्नई पहुँचे09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||