|
ज़िम्बाब्वे में कुछ सीटों पर फिर मतगणना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में अदालत से हरी झंडी मिलने के बाद कुछ सीटों पर दोबारा मतगणना चल रही है. पिछले महीने ही ज़िम्बाब्वे में चुनाव हुए थे. लेकिन औपचारिक रूप से इस विवादास्पद चुनाव के सारे नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं. देश की 210 संसदीय सीटों में से 23 सीटों पर मतों की दोबारा गिनती चुनाव परिणाम बदल सकती है. अभी तक सभी चुनाव नतीजे सार्वजनिक नहीं होने के कारण लोगों को आशंका है कि राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे की सत्तारूढ़ ज़ानू पीएफ़ पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया है. राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजे भी सामने नहीं आ सके हैं. विपक्षी पार्टी मूवमेंट फ़ॉर डेमोक्रेटिक चेंज (एमडीसी) के नेता मॉर्गन चांगिरई इसमें जीत का दावा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इन सीटों पर दोबारा मतगणना के बाद राष्ट्रपति पद के लिए भी दोबारा मतदान कराए जा सकते हैं. इस बीच ज़िम्बाब्वे के लिए हथियार की खेप लेकर पहुँचे एक चीनी जहाज़ से हथियार उतारने से वहाँ के मज़दूरों के इनकार के बाद वह जहाज़ दक्षिण अफ़्रीकी तट से आगे बढ़ गया है. चांगिरई के दावे चांगिरई इस बात पर अड़े हुए हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में वे स्पष्ट तौर पर जीते हैं. उनकी पार्टी एमडीसी ने अपनी तरफ़ से चुनाव नतीजों पर एक आकलन भी पेश किया था.
एमडीसी का कहना है कि चांगिरई तब तक राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव में नहीं उतरेंगे जब तक सरकार सुरक्षित माहौल और अंतरराष्ट्रीय निगरानी की शर्त नहीं मान लेती. देश के चुनाव आयोग का कहना है कि जब तक मतगणना में त्रुटियों की जाँच नहीं कर ली जाती, तब तक वह चुनाव नतीजे घोषित नहीं कर सकता. एमडीसी महासचिव टेंडाई बिटी ने कहा कि मतपेटियों में हेराफ़ेरी कर ली गई है इसलिए वे संसदीय सीटों पर दोबारा मतगणना को स्वीकार नहीं करेंगे. संसदीय चुनाव के नतीजों में सिर्फ़ नौ सीटों के बदलाव से मुगाबे की पार्टी ज़ानू पीएफ़ सदन में वापस बहुमत में लौट सकती है. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने दोबारा मतगणना रोकने के लिए दायर एमडीसी की याचिका को ठुकरा दिया था. कोर्ट का कहना था कि मामले में कोई दम नहीं है. हाई कोर्ट के इस आदेश ने 23 संसदीय सीटों पर राष्ट्रपति, संसद, सीनेट और परिषद चुनाव के लिए मतों की दोबारा गिनती का रास्ता खोल दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुगाबे को हटाने पर सहमति बनी थी'18 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ब्रिटेन और विपक्ष की आलोचना18 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना मुगाबे सरकार चाहती है पुनर्मतगणना06 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना पुलिस ने वकीलों को कोर्ट जाने से रोका 05 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना विपक्ष ने लगाए मुगाबे पर गंभीर आरोप05 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 28 साल बाद हारी मुगाबे की पार्टी02 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में नतीजों की घोषणा शुरू31 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में चुनाव: मुगाबे को चुनौती29 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||