|
ज़िम्बाब्वे की 23 सीटों पर दोबारा गणना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे के चुनाव आयोग ने देश के 23 संसदीय क्षेत्रों में वोटों की दोबारा गिनती कराने के आदेश दिए हैं. ज़िम्बाब्वे में 29 मार्च को मतदान हुअ था. सरकार के अधिकार वाले अख़बार "संडे मेल" में छपी एक ख़बर के अनुसार वोटों की दोबारा गिनती शनिवार को होगी. यह ख़बर दक्षिण अफ़्रीकी नेताओं की ज़िम्बाब्वे में हुई बैठक के बाद आई है. बैठक में इन नेताओं ने राष्ट्रपित पद के लिए हुए चुनाव के परिणामों को तत्काल घोषित करने को कहा है. दक्षिण अफ़्रीकी विकास समुदाय(एसएडीसी) के नेताओं ने सभी दलों से चुनाव परिणामों की स्वीकार करने की अपील की है. ज़िम्बाब्वे के चुनाव आयोग के अध्यक्ष जॉर्ज चिवेशे ने बताया कि 22 ज़िलों के चुनाव परिणामों पर सत्ताधारी ज़ानू पीएफ़ पार्टी ने आपत्ती दर्ज की है. जबकि विपक्षी दल मूवमेंट फ़ॉर डेमोक्रेटिक चेंज (एमडीसी) ने एक संसदीय क्षेत्र की मतगणना पर आपत्ती दर्ज की है. समाचार के अनुसार वोटों की दोबारा गिनती कराने से गई क्षेत्रों के चुनाव परिणाम बदल सकते हैं. इन परिणामों ने विपक्षी मूवमेंट फ़ॉर डेमोक्रेटिक चेंज (एमडीसी) को संसद के नीचले सदन में थोड़ी बढ़त मिली हुई है. 23 क्षेत्रों में राष्ट्रपति, संसदीय, सीनेट और काऊंसिल के लिए पड़े वोटों की दोबारा गिनती शनिवार को की जाएगी. ज़िम्बाब्वे में संसद के सभी सदनों के लिए 29 मार्च को चुनाव हुए थे, लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. विपक्षी गठबंधन एमडीसी का दावा है कि उसके प्रत्याशी मॉर्गन चांगिरई ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को चुनावों में हरा दिया है. एमडीसी का दावा एमडीसी ने घोषणा की है कि वह पुर्नमतगणना के बाद आए परिणामों की स्वीकार नहीं करेगी. गठबंधन के प्रवक्ता नेल्सन चामसिया ने समचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि यह हमारे लिए चुनाव में हुई धांधलियों को स्वीकार करने जैसा होगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ़्तों से मतदान पेटियां उनके कब्ज़े में हैं, इस दौरान उन्होंने उसमें ज़रूर अपने मतों को भरा होगा. घोषित चुनाव परिणामों में सत्ताधारी ज़ानू पीएफ़ पार्टी ने 1980 में आज़ादी मिलने के बाद पहली बार निचले सदन में अपना बहुमत खो दिया है. 210 सीटों वाले सदन में ज़ानू पीएफ़ को 97 सीटें मिली हैं, जबकि एमसीडी को 99 सीटें मिली हैं. एमसीडी के एक छोटे घटक को 10 सीटें मिली हैं. ज़िम्बाब्वे की संसद में ज़ानू पीएफ़ पार्टी ने 30 और विपक्ष ने भी संयुक्त रूप से 30 सीटें मिली हैं. अफ़्रीकी नेता मिले दक्षिण अफ़्रीकी विकास समुदाय(एसएडीसी) के नेताओं की 13 घंटो की मैराथन बैठक रविवार सुबह ख़त्म हो गई. यह बैठक ज़िम्बाब्वे की राजधानी में आयोजित की गई थी. इस बैठक में राष्ट्रपित रॉर्बट मुगाबे ने भाग नहीं लिया. बैठक के बाद जारी एक संयुक्त घोषणापत्र में मांग की गई है कि ज़िम्बाब्वे का चुनाव आयोग चुनाव परिणामों की तत्काल घोषित करे. सभी पार्टियां इन परिणामों को स्वीकार करें. घोषणा पत्र में कहा गया है कि दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति थाबा मुबेकी ज़िम्बाब्वे पर अपनी भूमिका जारी रखें. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़िम्बाब्वे में धीमा मतदान10 मार्च, 2002 | पहला पन्ना चांगिराई को नतीजे मंज़ूर नहीं13 मार्च, 2002 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में पत्रकारों पर रोक16 मार्च, 2002 | पहला पन्ना च्वांगराई पर देशद्रोह का आरोप20 मार्च, 2002 | पहला पन्ना मुगाबे पर अमरीकी प्रतिबंध08 मार्च, 2003 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में गतिरोध बरक़रार06 मई, 2003 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में नतीजों की घोषणा शुरू31 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||