|
'अगले हमले की तैयारी पाकिस्तान से' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अमरीकी रिपोर्ट के मुताबिक 9/11 की घटना के बाद किसी बड़े चरमपंथी हमले की योजना पाकिस्तान के कबायली इलाक़ों में बन रही हो सकती है. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय के मुताबिक अमरीका की 'गवर्नमेंट एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो' ने ये आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि ग्यारह सितंबर 2001 को हुए चरमंथी हमलों के बाद अभी तक आतंकवाद के ख़िलाफ़ अभियान में लगभग दस अरब डॉलर खर्च हो चुके हैं लेकिन लक्ष्य अभी भी दूर है. ब्यूरो का कहना है कि पाकिस्तान के उत्तरी कबायली इलाक़ों में चरमपंथी गतिविधियों को क़ाबू करने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई जा सकी है. रिपोर्ट कहती है कि देश के सुरक्षा के उपाय पूरे नहीं हुए हैं और अब अमरीका पर कोई बड़ा हमला होता है तो उसकी योजना पाकिस्तान के कबायली इलाक़ों में बन रही होगी. हालाँकि अमरीकी विदेश विभाग का कहना है कि वो इस रिपोर्ट से इत्तेफ़ाक नहीं रखते और बुश प्रशासन अपनी पाकिस्तान नीति पर कायम है. हालाँकि इस रिपोर्ट ने विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान नया हथियार दे दिया है. डेमोक्रैट हॉर्वर्ड बर्मन ने रिपोर्ट में पेश की गई तस्वीर को शर्मनाक कहा है. वहीं अमरीकी कॉंग्रेस में विदेश संबंधों पर गठित समिति के अध्यक्ष जे बाइजेन का कहना है कि पिछले हफ़्ते ही सभी डेमोक्रैट सीनेटरों ने नई पाकिस्तान नीति बनाने का प्रस्ताव दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप केंद्रित 'आतंकवाद' से ख़तरा बढ़ा16 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'आतंकवाद से लड़ना उच्च प्राथमिकता'29 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में कई हताहत16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 35 की मौत29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||