BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जनवरी, 2008 को 16:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोप केंद्रित 'आतंकवाद' से ख़तरा बढ़ा
माइकल शेरटॉफ़
शेरटॉफ़ का कहना है कि नए सुरक्षा उपायों से यात्राएँ और व्यापार नहीं प्रभावित होना चाहिए
अमरीका में आंतरिक सुरक्षा मामलों के प्रबारी माइकल शेरटॉफ़ ने कहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा को जो सबसे ज़्यादा ख़तरा महसूस हो रहा है वह यूरोप के भीतर से है.

माइकल शेरटॉफ़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि यूरोप में हाल के समय में हुए हमलों और हमलों की साज़िशों ने अमरीका को एक तरह से आगाह किया है कि "असल ख़तरा ये है कि यूरोप आतंकवादियों का प्लेटफ़ॉर्म बनने जा रहा है."

माइकल शेरटॉफ़ ने कहा कि ऐसी संभावना है कि यूरोपीय देशों से अमरीका जाने वाले यात्रियों की जाँच-पड़ताल बढ़ाई जाए लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी क़दम उठाए जाएंगे कि यात्रा और व्यापार पर इन उपायों का असर ना पड़े.

बीबीसी के साथ ख़ास इंटरव्यू में माइकल शेरटॉफ़ ने कहा कि "यूरोप में देसी आतंकवाद तेज़ी से बढ़ रहा है."

माइकल शेरटॉफ़ ने मैड्रिड और लंदन में हुए भीषण बम हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि "दक्षिण एशियाई और मध्य पूर्व के देशों से लोग यूरोप में आ रहे हैं और वहाँ हमले कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि यूरोप से आने वाले वाले ऐसे यात्रियों की ज़्यादा जाँच-पड़ताल की जाए जिनके पास मौजूदा नियमों के तहत बिना वीज़ा लिए अमरीका में दाख़िल होने की सुविधा है.

लेकिन साथ ही माइकल शेरटॉफ़ ने यह भी कहा कि इसका मतलब ये भी नहीं है कि बढ़े हुए सुरक्षा उपायों से यात्रा और व्यापार प्रभावित हो जाएँ.

उन्होंने कहा कि ये यात्राएँ और व्यापार अमरीकी अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा हैं.

बेहतर उपाय

अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बाद उनकी जाँच-पड़ताल के लिए बैठे आयोग की रिपोर्ट के बाद आंतरिक सुरक्षा मामलों यानी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट खोला गया था और साल 2008 में उसके पाँच साल पूरे हो गए हैं.

सुरक्षा उपाय

माइकल शेरटॉफ़ ने कहा है कि अमरीका अब रहने के लिए एक बेहतर स्थान है क्योंकि ज़्यादा बेहतर सुरक्षा रणनीति बनाई जा रही हैं और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल हो रहा है.

माइकल शेरटॉफ़ ने कहा, "यह सुनिश्चित करने कि सीमा पार से हमारे देश में कौन आ रहा है, उनकी गहराई से जाँच-पड़ताल करने और उंगलियों के निशान लेने की जितना अच्छी तकनीक और सुविधा आज के समय में है, वैसी पाँच-छह साल पहले नहीं थी."

"हमने पाँच-छह साल पहले के मुक़ाबले लगभग दोगुनी संख्या में सीमा पर निगरानी रखने वाले तैनात किए हैं. इतना ही नहीं, सैकड़ों मीलों लंबी बाड़ लगाई है और अवरोधक खड़े किए हैं."

माइकल शेरटॉफ़ ने कहा, "ये सब बहुत ठोस उपाय हैं जो देश में आंतरिक सुरक्षा बेहतर और मज़बूत बनाने के लिए किए गए हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
सऊदी शाह ने ब्रिटेन की आलोचना की
29 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
सैन्य ठिकाने को उड़ाने की धमकी
11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>