|
सैन्य ठिकाने को उड़ाने की धमकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी में अमरीका के एक वायुसैनिक ठिकाने पर बम हमले की धमकी के मद्देनज़र जर्मन पुलिस को अमरीकी सेना की मदद के लिए पहुँचना पड़ा. धमकी टेलीफ़ोन पर दी गई थी. जर्मन पुलिस का कहना है कि जब अमरीकी सैन्यबलों ने धमकी के बारे में उन्हें सूचित किया तो वह इसकी सुरक्षा के लिए तेज़ी से वहाँ पहुँच गए. ट्रीयर के निकट स्पैंगडैलहैम में अमरीकी वायुसैनिक ठिकाने को उड़ाने की धमकी अमरीका पर 9/11 हमले की छठी बरसी के एक दिन पहले सोमवार को दी गई. साजिश पिछले सप्ताह जर्मन अधिकारियों ने अमरीकी ठिकानों पर बड़े चरमपंथी हमले की एक साज़िश को नाकाम करने का दावा किया था. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि ये तीनों लोग पाकिस्तान के प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण हासिल कर चुके थे और उन्होंने 700 किलोग्राम रासायनिक विस्फोटक भी हासिल कर लिया था. पुलिस का कहना था कि इन लोगों ने उन स्थानों पर हमला करने की साज़िश की थी जहाँ अमरीकी अधिक संख्या में आते-जाते हैं, उनके निशाने पर नाइटक्लब और अमरीकी सैन्य ठिकाने थे. ख़बरों के अनुसार फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे को भी निशाना बनाने की योजना थी. फ्रैंकफर्ट यूरोप के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है. ट्रीयर में पुलिस ने कहा कि सोमवार को टेलीफ़ोन पर हमले की धमकी देने वाला शख्स जर्मन बोलता है, लेकिन उसका लहज़ा रूसी या तुर्की भाषा बोलने वालों की तरह था. | इससे जुड़ी ख़बरें जर्मनी में 'बड़े हमले की साज़िश नाकाम'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा स्तर 'गंभीर', हमलों की आशंका01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन: एक संदिग्ध के ख़िलाफ़ आरोप तय07 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लंदन बम हमले में चार लोग दोषी 09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना साज़िश के लिए उम्र कैद की सज़ा11 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में दो 'संदिग्ध' रिहा किए गए15 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना पूछताछ में अमानवीय व्यवहार पर रोक21 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना आतंकवाद-निरोधक विधेयक पारित28 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||