BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 03:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रदूषण रोकने के लिए अमरीका में नियम
धुँध में ढँका लॉस एंजेल्स
अमरीका के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है
अमरीका में पर्यावरण की रक्षा के लिए बनी एजेंसी (ईपीए) ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण कम करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है.

नए प्रतिबंधों के अनुसार स्मॉग यानी धुँए और कोहरे के मिश्रण को कम करने के लिए राज्यों को नए उपाय तलाशने होंगे.

पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि नए प्रतिबंध भी पर्याप्त नहीं हैं.

लेकिन उद्योगों ने कहा है कि नए नियमों से उनका ख़र्च बढ़ेगा.

नए नियम

पर्यावरण की रक्षा के लिए बनी एजेंसी पर लंबे समय से दबाव था कि वह वायु की शुद्धता को बढ़ाने के उपाय करे.

लेकिन बुश प्रशासन पर उद्योगों का दबाव था कि वह बहुत कड़े नियम लागू न करे.

 हो सकता है कि नियम कड़े हों, लेकिन यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम वायु की शुद्धता बढ़ाने के लिए वादों को कागज़ों से निकालकर हक़ीकत में लागू करें
स्टीफ़न एल जॉनसन, ईपीए के प्रशासक

नए प्रतिबंधों के हिसाब से हवा में ओज़ोन की मात्रा प्रति अरब इकाइयों में 80 इकाई से घटाकर 75 करना होगा.

नए नियमों में कहा गया है कि इसके बाद ही हवा को स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त माना जा सकेगा.

हालांकि ईपीए के वैज्ञानिकों ने एकमत होकर यह सिफ़ारिश की थी कि ओज़ोन की मात्रा को 70 इकाई तक कर दिया जाए.

ईपीए का अनुमान है कि नए नियम लागू होने से अमरीका में कोई चार हज़ार लोगों की समयपूर्व मृत्यु को रोका जा सकेगा और सात हज़ार लोगों को अस्पताल जाने से बचाया जा सकेगा.

कड़े नियमों के बारे में ईपीए के प्रशासक स्टीफ़न एल जॉनसन ने कहा, "हो सकता है कि नियम कड़े हों, लेकिन यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम वायु की शुद्धता बढ़ाने के लिए वादों को कागज़ों से निकालकर हक़ीकत में लागू करें."

बीबीसी के संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि बहुत से वैज्ञानिक मानते हैं कि नए नियमों से प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य के लिए पैदा हो रहा ख़तरा बहुत कम नहीं होने वाला है.

अमरीका में वायु की शुद्धता के लिए काम करने वाली संस्था 'क्लीन एयर वॉच' का भी कहना है कि नए नियम पर्याप्त नहीं है.

पिघलता हिमबढ़ रहा है पारा
अंदेशा है कि वर्ष 2050 तक दुनिया का औसत तापमान दो डिग्री बढ़ जाएगा.
उत्तरी ध्रुवउत्तरी ध्रुव पर गर्म हवाएँ
अमरीका की एक रिपोर्ट में उत्तरी ध्रुव पर गर्म हवाओं से हो रहे असर का ज़िक्र है.
प्रिंटरऔर अब प्लास्टिक पेपर
जापानी कंपनी तोशिबा ने प्लास्टिक पेपर इस्तेमाल करने वाला प्रिंटर बनाया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>