BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 मार्च, 2008 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिटलर की जन्मपत्री पढ़वाई गई थी
ज्योतिषी लुडविक वॉन वॉल
वॉल का दावा था कि वह हिटलर के ज्योतिषी की भविष्यवाणियों को पलट सकते हैं
कुछ पुरानी फ़ाइलों से पता चलता है कि ब्रिटेन के ख़ुफ़िया अधिकारी कैसे दूसरे महायुद्ध के समय हिटलर को हराने के लिए एक ज्योतिषी के झाँसे में आ गए थे.

ब्रितानी ख़ुफ़िया अधिकारियों ने हिटलर की जन्मपत्री का अध्ययन करवा कर यह पता लगाने की कोशिश की थी कि युद्ध के लिए उनकी सैनिक योजना क्या है.

हंगरी के लुडविक वॉन वॉल ने ख़ुफ़िया अधिकारियों को बहलाया था कि वे नाज़ी नेता के निजी ज्योतिषी की भविष्यवाणी की फर्ज़ी प्रति तैयार कर सकते हैं.

उन्होंने दावा किया था कि अगर ब्रिटेन यह जान जाए कि हिटलर को क्या ज्योतिषीय सलाह मिल रही है तो वे उसके अगले क़दम के बारे में भी जान सकते हैं.

लेकिन ब्रितानी सैनिक ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-5 ने चेतावनी दी थी कि लुडविक ठग है.

अमरीकी दौरा

ब्रितानी सैनिक अधिकारियों ने उन्हें झूठा और ढोंगी कहकर हटा दिया था जबकि प्रमुख नाज़ियों के बारे में गहरी जानकारी रखने वाले कई अधिकारी लुडविक को 'धूर्त ठग' मानते थे.

 इटली के युद्ध में शामिल होने के अलावा लुडविक की कोई भविष्यवाणी सच साबित नहीं हुई और यह बात भी उन्होंने तब बताई थी जब यह अंतरराष्ट्रीय मामलों में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति के लिए काफ़ी खुली बात थी
एमआई5 के एक अधिकारी

लुडविक के इन दावों की तो पोल खुल गई थी कि वह हंगरी के उच्चवर्ग से जुड़ा है लेकिन कुछ ख़ुफ़िया अधिकारियों को उम्मीद थी कि वह काम की चंद जानकारियाँ तो दे ही सकता है.

शायद यही सोचकर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एसओ2 प्रचार विभाग में नियुक्त कर लिया और उन्हें कैप्टन का पद और सेना की वर्दी दे दी.

बताया जाता है कि उन्हें अपनी सेना की वर्दी में लंदन भर में अकड़कर घूमते रहना बहुत पसंद था.

1940 में विशेष अभियान अधिकारी ने वॉल को अमरीका में एक दौरे के लिए भेजा. इस दौरे का उद्देश्य अविश्वासी जनता को यह समझाना था कि हिटलर को हराया जा सकता है इसलिए अमरीका को भी युद्ध में उनका साथ देना चाहिए.

उनकी बातचीत और साक्षात्कार को विशेष प्रचार देते हुए उनके इस मिशन को बहुत सफल माना गया.

दिसंबर 1941 में एक ड्रामाई अंदाज़ में पर्ल हार्बर पर हुए जापानी हमले के बाद अमरीका ब्रिटेन के मित्र के तौर पर युद्ध में शामिल हो गया.

ज्योतिषीय सलाह

अमरीका से लंदन लौटने के बाद लुडविक ने ब्रितानी सेना के सामने प्रस्ताव रखा कि वे हिटलर के निजी ज्योतिषी कार्ल एर्नस्ट क्राफ्ट की उन भविष्यवाणियों का अध्ययन करना चाहते हैं जो उन्होंने हिटलर को भेजी थीं.

हिटलर
इतिहासकार कहते हैं कि हिटलर सितारों और भविष्यवाणियों पर कोई ध्यान नहीं देते थे

लुडविक ने दावा किया कि हिटलर क्राफ़्ट की भविष्यवाणियों पर आँख मूंद कर विश्वास करते हैं इसलिए अगर ब्रितानी अधिकारी उनको मिलने वाली सलाहों के बारे में जान जाएंगे तो हिटलर की योजनाओं का पता चल सकता है.

यह योजना कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को पसंद आ गई जिनमें नौसेना के खुफ़िया प्रमुख एडमिरल जॉन गॉडफ़्रे भी शामिल थे. उन्हें हिटलर की औचक सैनिक कार्रवाइयों का सामना करना काफ़ी कठिन लगता था.

इतिहासकार कहते हैं कि हिटलर सितारों और भविष्यवाणियों पर कोई ध्यान नहीं देते थे.

लुडविक की कोशिशों से संबंधित ये सारी फ़ाइलें पश्चिम लंदन के क्यू में राष्ट्रीय लेखागार में देखी जा सकती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नीलाम किए गए 'हिटलर' के बनाए चित्र
27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिटलर की मेज़-कुर्सी नीलाम होगी
04 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिटलर के नाम से ही ज़ायका बिगड़ा
23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?
13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
हिटलर की पेंटिंग 5200 पाउंड में बिकी
03 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिटलर पर बनी फ़िल्म पर भीड़ उमड़ी
17 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>