|
महमूद अहमदीनेजाद इराक़ पहुंचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद दो दिन के दौरे के लिए इराक़ पहुंच गए हैं. 1980 के बाद किसी ईरानी राष्ट्रपति का ये पहला इराक़ दौरा है. बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अहमदीनेजाद ने इराक़ी अधिकारियों से मुलाक़ात की. यहां से उन्हें विशेष सुरक्षा क़ाफ़िले के साथ राष्ट्रपति के महल में ले जाया गया. अपने इस दौरे में अहमदीनेजाद यहां इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालेबानी और प्रधानमंत्री नूरी-अल-मलिकी से मुलाक़ात करेंगे. इससे पहले जलाल तालेबानी और नूरी-अल-मलिकी दोनों ही ईरान के दौरे पर गए थे. अमरीका के आरोप बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ अहमदीनेजाद का ये दौरा इराक़ में बढ़ रहे ईरानी दख़ल की ओर साफ़ इशारा करता है. इसके अलावा अहमदीनेजाद का दौरा अंदरूनी तौर पर इराक़ की शिया बहुमत वाली सरकार को मिल रहे ईरान के समर्थन की तरफ़ भी इशारा करता है. हालांकि, अमरीका लगातार ईरान पर इस बात का आरोप लगाता रहा है कि वो इराक़ में अमरीकी विरोधी गतिविधियों के लिए चरमपंथियों को मदद देता रहा है. ईरान हमेशा अमरीका के इन इल्ज़ामों का इनकार करता आया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ईरानी राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए इराक़ में सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है. सुरक्षा व्यवस्था का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एयरपोर्ट से राष्ट्रपति के महल तक के रास्ते में हर 100 मीटर पर इराक़ी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. हालांकि, अमरीकी सैनिक इस सुरक्षा व्यवस्था में शामिल नहीं हैं. परमाणु मसले पर ईरान और अमरीका के रिश्ते हमेशा खट्टे रहे हैं. ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम बिजली उत्पादन के लिए है. जबकि, अमरीका के अलावा ज़्यादातर यूरोपीय देशों का कहना है कि ईरान परमाणु बम तैयार कर रहा है. इसी के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान पर कुछ नए प्रतिबंध लगा सकता है. जिसके लिए सुरक्षा परिषद में सोमवार को मतदान हो सकता है. ईरान और इराक़ के बीच बढ़ रहीं हाल की नज़दीकियों के बावजूद कई जानकार मानते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच दुशमनी कम नहीं हो सकती. |
इससे जुड़ी ख़बरें अहमदीनेजाद इराक़ जाएंगे14 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में तुर्की सेना की मौजूदगी पर चिंता28 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'केमिकल अली' की सज़ा-ए-मौत मंज़ूर29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध: ब्यौरा जारी करने का आदेश26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना तुर्की हमले में '79 कुर्द मारे गए'23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||