|
कूड़े में डूबता इटली का एक शहर! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी इटली का एक शहर नेपल्स कचरे-कूड़े में डूबता जा रहा है. कोई एक लाख टन कूड़ा नेपल्स शहर की सड़कों पर बिखरा पड़ा है और पूरे शहर में इसकी बदबू फैली हुई है और लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की आशंका पैदा हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि इसी शहर के मूल निवासी और इटली के राष्ट्रपति जॉर्जियो नैपोलिटैनो को अपील जारी करनी पड़ी है कि यह समस्या त्रासदी में तब्दील होती जा रही है और इससे निपटने के उपाय किए जाने चाहिए. उल्लेखनीय है कि शहर में कूड़ा फेंकने के लिए निर्धारित जगहें पूरी तरह भर चुकी हैं और अब वहाँ और कचरा-कूड़ा फेंके जाने की जगह ही नहीं बची है. इसके चलते पिछले कुछ हफ़्तों से वहाँ कूड़ा उठाया ही नहीं जा रहा है. कुछ निवासियों ने कूड़े को जलाकर इसका समाधान निकालने की कोशिश की. लेकिन हर जगह यह संभव नहीं हो सका है क्योंकि कई जगह इकट्ठा कूड़ा ज़हरीला है और इसे ग़ैरक़ानूनी ढंग से वहाँ फेंका गया है. स्वास्थ्य के ख़तरों को देखते हुए शहर के स्कूल बंद कर दिए गए थे. अब प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी ने सोमवार से स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. माफ़िया नेपल्स के लोगों ने लगातार दूसरे दिन कूड़ा माफ़िया के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है जो इस व्यवसाय से लाखों की कमाई कर रहे हैं. नेपल्स की वो सारे जगहें भर गई हैं जहाँ कूड़ा ले जाकर फेंका जा रहा था. आरोप है कि माफ़िया ने नेपल्स में उत्तरी इटली का कूड़ा लाकर यहाँ फेंकना शुरु कर दिया जिससे कारण कूड़ा फेंकने की जगहें भर गई हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माफ़िया कूड़ा नष्ट करने के लिए नई भट्टी भी नहीं बनने दे रहे हैं क्योंकि इससे उनके अवैध धंधों पर आँच आएगी. इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की जाँच भी शुरु कर दी है कि कूड़े के कारण कितना ज़हर और भारी तत्व खाद्य पदार्थों में मिलता जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ते जा रहे कैंसर के मरीज़ों का सीधा संबंध अवैध कूड़ाघरों से है. नेपल्स की स्थिति पर यूरोपीय संघ भी नज़र रखे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि वे इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं. हालांकि सरकार इससे निपटने के लिए अपने ढंग से उपाय ढूँढ़ रही है और अब तक इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें भूटान में प्रदूषण के खिलाफ़ मुहिम30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट से कूड़ा कम करने की कोशिश29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस क्रिसमस का हज़ारों टन कूड़ा!27 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना कूड़े का 'सबसे ऊँचा' पहाड़ हटेगा08 जून, 2004 | भारत और पड़ोस कचरे में मिले डॉलरों पर तकरार04 जून, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||