BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 दिसंबर, 2007 को 11:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस की वर्दी ख़ाकी ही क्यों?

पुलिस की वर्दी ख़ाकी ही क्यों?
ख़ाकी वर्दी भारतीय पुलिस का पर्याय बन चुकी है
भारतीय पुलिस की वर्दी ख़ाकी क्यों है. इसे चुनने के पीछे क्या कारण है. क्या इसलिए कि इसमें गंदगी छिप जाती है. यह सवाल कर रहे हैं भागलपुर बिहार के अनवार हुसैन.

ख़ाकी शब्द फ़ारसी भाषा के ख़ाक शब्द से बना है जिसका मतलब है धूल या मिट्टी. इसके पीछे बड़ी रोचक कहानी है. सन 1846 में सर हैरी लम्सडैन ने फ़्रन्टियर सेवा की मदद के लिए पेशावर में एक गाइड दल बनाया. इनके लिए ढीले-ढाले कपड़े बनवाए गए जो मटमैले रंग के थे. जब 1857 में गदर हुआ तो बहुत सी ब्रिटिश रैजिमैंटों ने अपनी गर्मियों की सफ़ेद पोशाक को ख़ाकी रंग में रंग लिया. अब तक इस रंग के फ़ायदे समझ में आने लगे थे कि यह जल्दी गंदी नहीं होती इसलिए 1880 तक इस क्षेत्र में अधिकांश रैजिमैंटों ने अपनी पोशाकें ख़ाकी रंग में रंगवानी शुरू कर दीं. यहाँ तक कि 1899 में दक्षिण अफ़्रीका में हुई ऐंग्लो बोर लड़ाई में भी ब्रिटिश सेना ने ख़ाकी पोशाक अपनाई. उधर अमरीका में 1898 में हुई स्पेनी अमरीकी लड़ाई में अमरीकी सेना ने ख़ाकी वर्दी अपनाई और एक समय ऐसा आया जब दुनिया के कई देशों की सेना और पुलिस दल की वर्दी का रंग ख़ाकी हो गया.

कुवैत से जुज़ार रंगवाला पूछते हैं कि सेंसेक्स क्या है और रोज़ ऊपर नीचे कैसे जाता है.

भारत की तीस बड़ी-बड़ी कंपनियाँ हैं जिनके शेयरों की बाज़ार में बहुत क़ीमत है उनको लेकर बनाया गया सूचकांक ही सेंसेक्स कहलाता है. यह सूचकांक बाज़ार के उतार चढ़ाव पर नज़र रखता है. अगर शेयरों के दाम चढ़ रहे हैं तो सेंसेक्स चढ़ जाता है और अगर शेयरों के दाम घटते हैं तो सेंसेक्स नीचे गिरने लगता है. शेयरों के दामों में यह बढ़ोतरी या गिरावट कई बातों पर निर्भर करती है. अगर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है, कंपनी में कोई नया उपक्रम शुरू हो रहा है या कंपनी को कोई बड़ा काम मिल गया है तो शेयरों के दाम चढ़ते हैं. लेकिन अगर कंपनी का कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति कंपनी छोड़ दे जिससे उसकी साख पर असर पड़े तो शेयर गिर जाते हैं. दूसरी बात यह भी है कि देश की अर्थव्यवस्था का भी शेयरों पर असर होता है और तीसरा अगर बाहर से निवेश हो रहा है तो शेयर चढ़ेंगे और अगर पैसा बाहर जा रहा है तो गिरेंगे.

बड़ोदा गुजरात के दीपक तिवारी ने पूछा है कि हैरा पॉटर क्या है.

हैरी पॉटर की लेखिका जेकेस रोलिंग
हैरी पॉटर चरित्र बहुत लोकप्रिय हुआ है

हैरी पॉटर ब्रिटेन की लेखिका जे के रोलिंग द्वारा रचित एक काल्पनिक पात्र है जिस पर उनके सात उपन्यास आ चुके हैं. कहानी जादूगरों और जादूगरनियों के एक स्कूल की है जिसमें हैरी पॉटर पढ़ने आता है. दुष्ट जादूगर लॉर्ड वॉल्डमॉर ने जादूगरों की दुनिया पर क़ब्ज़ा करने के लिए उसके माता-पिता की हत्या की थी और अब हैरी को मारना चाहता है. लेकिन हैरी में विशेष शक्तियां हैं और वह अपने मित्रों और सहयोगियों की मदद से उससे लड़ता है. हैरी पॉटर के उपन्यास लिखे तो बच्चों के लिए गए थे लेकिन इसे बच्चे-बड़े सभी चाव से पढ़ते हैं. ये उपन्यास दुनिया की 64 भाषाओं में अनूदित हो चुके हैं और अब तक इन उपन्यासों की कोई 32 करोड़ 50 लाख से भी अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं और कई फ़िल्में भी बन चुकी हैं.

दुर्गापुर, अंगुल उड़ीसा से ज्योतिरंजन बिस्वाल जानना चाहते हैं कि इटली की प्रसिद्ध पीज़ा की मीनार में कितनी पैड़ियां हैं.

पीज़ा की मीनार में कुल 294 पैड़ियां हैं. यह पीज़ा के गिरजाघर के पीछे खड़ा घंटाघर है जिसका निर्माण कार्य 1173 में शुरू होकर 1350 में पूरा हुआ. जब तीसरी मंज़िल बननी शुरू हुई तो यह धंसने लगी. इसे सीधा करने की कई कोशिशें की गईं लेकिन जब कोई उपाय न बचा तो इसका निर्माण कार्य जारी रखा गया. इसकी कुल ऊँचाई 185 फ़िट है और इसमें आठ मंज़िलें हैं. इसके मूल वास्तुकार थे बोनान्नो पिसानो.

गांव जगरनाथ पुर मधुबनी बिहार से लाल बाबू सिंह पूछते हैं कि मुफ़्त ईमेल सेवा प्रदान करने वाली वेबसाइटें पैसा कैसे कमाती हैं.

जब आप मुफ़्त ईमेल सेवा इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस वेसाइट पर बहुत से विज्ञापन दिखाई देते हैं. ये विज्ञापन कंपनियाँ ही उन्हें पैसा देती हैं. उदाहरण के लिए याहू डॉट कॉम बहुत लोकप्रिय वेबसाइट है. बहुत भारी संख्या में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. विज्ञापन कंपनियों को यह मालूम है. इसलिए वो इस वेबसाइट पर अपने विज्ञापन देती हैं. यह ठीक उसी तरह है जैसे टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के बीच विज्ञापन दिखाए जाते हैं.

बबन सिंह ने बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पर सवाल भेजा है कि एयर कंडिशनर और रेफ़्रिजरेटर में कौन सी गैस इस्तेमाल होती है.

रेफ़्रिजरेटर में पहले अमोनिया, मीथाइल क्लोराइड और सल्फ़र डाइऑक्साइड गैसों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन इससे कई दुर्घटनाएं हुईं जिसकी वजह से क्लोरो फ़्लोरो कार्बन गैस का इस्तेमाल होने लगा. एयर कंडिशनर में भी हाइड्रोजनेटिड क्लोरो फ़्लोरो कार्बन गैस इस्तेमाल की जाती है लेकिन क्योंकि यह ओज़ोन परत के लिए हानिकर है इसलिए सन 2010 तक नए एयर कंडीशनरों में इसका प्रयोग नहीं होगा और 2020 तक इसका प्रयोग बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा.

क्रिकेट में फॉलो ऑन क्या होता है. यह सवाल लिख भेजा है पालीगंज पटना बिहार से विमल ने.

फॉलो ऑन का प्रयोग टेस्ट मैच में किया जाता है. जब बल्लेबाज़ी करने वाली टीम, प्रतिद्वंद्वी टीम को आउट करने के बाद 200 रनों से ज़्यादा बना ले तो वह फॉलो ऑन करा सकती है. यानी प्रतिद्वंद्वी टीम को सीधे दूसरी पारी खेलने को कह सकती है. इससे वह टीम भारी दबाव में आ जाती है और अगर किसी वजह से वह पर्याप्त रन न बना पाए तो एक पारी से हार जाती है. लेकिन फॉलो ऑन कराने का फ़ैसला सोच समझ कर किया जाता है क्योंकि एक पारी में गेंदबाज़ी करने के बाद ये देखना पड़ता है कि टीम कितनी थकी हुई है और क्या वह प्रतिद्वंद्वी टीम को आउट करने के लिए तैयार है.

रसूलपुर छपरा बिहार के गुड्डू कुमार ठाकुर यह जानना चाहते हैं कि तिरूपति का मंदिर किसने बनवाया था.

तिरूपति के वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण किसने और कब किया इसके बारे में कोई एकमत नहीं है. लेकिन 500 वर्ष ईसापूर्व से लेकर सन 300 के बीच, तमिल भाषा के संगम साहित्य में, इसका ज़िक्र मिलता है. सन् 500 तक यह, वैष्णव संतों का केंद्र बन चुका था और चोला, होएसाला और विजयनगर राजघरानों ने इस मंदिर को दान करके बहुत संपन्न बनाया. आज यह दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर है और प्रतिदिन कोई पचास हज़ार तीर्थयात्री भगवान विष्णु के दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर आंध्रप्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों में से वैंकटचलम पहाड़ी पर स्थित है.


नाम
आपका पता
किस देश में रहते हैं
ई-मेल पता
टेलीफ़ोन नंबर*
* आप चाहें तो जवाब न दें
क्या कहना चाहते हैं
आपकी राय के लिए धन्यवाद. हम इसे अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कुछ परिस्थितियों में शायद ऐसा संभव न हो. ये भी हो सकता है कि हम आपकी राय का कुछ हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाएँ.
छींक अक्सर नाक में दम कर देती हैआप छींके तो...
छींक कभी-कभी नाक में दम कर देती है लेकिन यह आती ही क्यों है...
पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा हैकितने क़दम चले
स्वस्थ रहने के लिए रोज़ाना दस हज़ार क़दम चलना चाहिए लेकिन गिनें कैसे...
मच्छरएक मच्छर...
इंसान को बेचैन करने की ताक़त रखने वाले मच्छर की आख़िर नस्ल क्या है.
पृथ्वीपृथ्वी घूमने से...
पृथ्वी घूमने का अनुभव क्यों नहीं होता और छठी इंद्री कैसे जगाई जाती है...
युद्ध के विरोध में प्रदर्शनसीएनडी का वजूद
सीएनडी कब वजूद में आया और क्या अब इसमें कोई दम बचा है...
क्या साँप सुन सकते हैं...साँप कैसे सुनता है
साँप के कान तो नहीं होते तो फिर वे किस तरह सुनते हैं? क्या आँखों से...
इससे जुड़ी ख़बरें
आई पॉड अब छूने भर से चलेगा
06 सितंबर, 2007 | विज्ञान
आईपॉड की टक्कर में ज़ून
22 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब आई-पॉड पर देखिए वीडियो
13 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
ऐपल का एक और धमाका
07 सितंबर, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>