|
क्या सीएनडी में कुछ दम बचा है... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साठ के दशक में उभरने वाले सीएनडी या कैम्पेन फॉर न्यूक्लियर डिसआर्मामेंट के बेअसर होने का कारण बताइए. पूछते हैं कठुआ, जम्मू कश्मीर से योग दत्त. ब्रिटेन की राजनीति में सीएनडी को, शांति आंदोलन का अगुआ माना जाता है. यह संगठन ऐसे सैन्य संघर्ष का विरोध तो करता ही है जिसमें परमाणु, रसायनिक या जैविक हथियारों का इस्तेमाल हो, साथ ही दुनिया के सभी देशों से यह मांग भी करता है कि वे परमाणु हथियार त्याग दें. यह संगठन नए परमाणु बिजली घर बनाए जाने के भी ख़िलाफ़ है. इसकी शुरुआत जे बी प्रैस्ली के एक लेख से हुई जो 2 नवम्बर 1957 को न्यू स्टेट्समैन में प्रकाशित हुआ था. न्यू स्टेट्समैन के संपादक मार्टिन किंग्सले को इस लेख के पक्ष में ढेर सारे पत्र मिले. और उन्होंने इससे प्रभावित होकर ऐसे लोगों की एक बैठक बुलाई जो प्रैस्ली के विचार से सहमत थे. और यहीं से शुरु हुआ कैम्पेन फॉर न्यूक्लियर डिसआर्मामेंट. जहां तक इसके बेअसर होने का सवाल है, तो संगठन से जुड़े लोग ऐसा नहीं मानते और कहते हैं कि यह आज भी सक्रिय है, सरकार पर दबाव बनाए रखता है और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करता है. जमशेद आलम ने पूछा है कि दोहा का इतिहास क्या है. दोहा फ़ारस की खाड़ी के देश क़तर की राजधानी है. क़तर की 80 प्रतिशत आबादी दोहा और उसके आस-पास रहती है. इस शहर की स्थापना 1850 में अल-बिदा के नाम से हुई थी. सन 1916 में क़तर जब ब्रिटिश संरक्षण में आया तो दोहा को राजधानी बनाया गया. उसके अगले साल शेख़ अब्दुल्लाह बिन क़ासिम अल थानी ने अल-कूत नाम का क़िला बनवाया. सन् 1949 में क़तर में तेल की खोज हुई और आज क़तर में कोई 8 लाख बैरल तेल प्रतिदिन निकाला जाता है. 1971 में ब्रिटेन से आज़ादी मिलने के बाद भी दोहा राजधानी बनी रही. चतरा झारखंड से हर्ष देव गुप्ता ने विश्वकप फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में दिए जाने वाले गोल्डन बूट पुरस्कार के बारे में जानकारी मांगी है. वो पूछते हैं कि यह पुरस्कार कब शुरु हुआ. किसे दिया जाता है और क्या यह सोने का बना होता है.
इसे 1930 की विश्वकप प्रतियोगिता में शुरु किया गया था. पहली बार उरुग्वे के ग्युलर्मो स्टेबील ने यह पुरस्कार जीता था. अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल महासंघ फ़ीफ़ा की चाहे कोई भी प्रतियोगिता हो यह पुरस्कार हमेशा दिया जाता है. और यह सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. यह पुरस्कार सोने का बना होता है. कम्प्यूटर वायरस क्या होता है. ये जानना चाहते हैं रासबिहारी झा. कम्प्यूटर वायरस एक प्रोग्राम जैसा ही होता है लेकिन यह आपके कम्प्यूटर को काफ़ी नुक़सान पहुंचा सकता है. हर कंप्यूटर में एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो उसे चलाता है, लेकिन कंप्यूटर वायरस इस ऑपरेटिंग सिस्टम की फ़ाइलों को ख़राब कर देता है. इससे या तो आपका सिस्टम धीमा पड़ जाएगा या फिर उसमें गड़बड़ पैदा हो जाएगी. कंप्यूटर वायरस के प्रवेश के कई स्रोत हो सकते हैं लेकिन यह आता इंटरनेट के ज़रिए ही है. अगर आप अपनी ईमेल पढ़ रहे हैं और आप कोई ऐसा मेल खोल लें जो आपके किसी परिचित व्यक्ति का नहीं है तो वह वायरस हो सकता है. इसके अलावा अगर आप कोई पुरानी सीडी या फ़्लॉपी इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें वायरस पहले से मौजूद है तो भी आपके कंप्यूटर में वायरस घुस सकता है. इससे बचने के लिए कई कंपनियाँ, एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर बनाती हैं जिसे आप अपने कंप्यूटर में लगा सकते हैं. जैसे ही किसी तरह का वायरस आपके कंप्यूटर में दाख़िल होने की कोशिश करेगा, ये सॉफ़्टवेयर उसे वहीं रोक देंगे और आपको चेतावनी देंगे. इस तरह ये एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर कंप्यूटर गार्ड का काम करते हैं. सौर परिवार में कौन सा ग्रह अपनी कक्षा में सबसे तेज़ गति से घूमता है. यह जानना चाहते हैं चंदन कुमार यादव, ग्राम मिरदौल, अररिया बिहार से. वर्ष 2006 तक प्लूटो सबसे छोटा ग्रह हुआ करता था लेकिन अगस्त 2006 में खगोलशास्त्रियों के एक सम्मेलन में प्लूटो का ग्रह का दर्जा समाप्त कर दिया गया. वर्ष 1930 में अमरीकी खगोलशास्त्री क्लाइड टॉमबॉग ने सौरमंडल के सभी ग्रहों में सबसे दूर स्थित प्लूटो की खोज की थी. तभी से इसे ग्रह माना जा रहा था. अंतरराष्ट्रीय खगोलशास्त्री संघ यानी आईएयू के अगस्त 2006 में पारित प्रस्ताव के मुताबिक अब सिर्फ़ आठ ग्रह बच गए हैं, बुध, शुक्र, पृथ्वी, वृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून. इस तरह बुध सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह बन गया है. बुध ग्रह सबसे तेज़ गति से घूमता है. इसे सूर्य का चक्कर लगाने में 88 दिन लगते हैं. इसकी औसत गति 47.36 किलोमीटर प्रति सैकेंड है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल की दुनिया महाशक्ति के मज़लूम नागरिक22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||