|
दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमारे दाँत इतने मज़बूत कैसे होते हैं. सख़्त चीज़े खाने पर भी ये टूटते नहीं, उखड़ते नहीं. आख़िर ये किसके बने होते हैं. ये सवाल भेजा है अल्हागंज, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से अजय कुमार गुप्ता ने और कुवैत से हकीमुद्दीन अलूदा ने भी यही सवाल किया है. आपने बिल्कुल ठीक कहा कि दाँत हमारे शरीर का सबसे सख़्त और मज़बूत हिस्सा हैं. इंसानों और जानवरों के हज़ारों साल पुराने अवशेष मिले हैं जिनमें दाँत सुरक्षित थे. हमारे दाँत कैल्शियम, फ़ॉसफ़ोरस और अन्य खनिजों से बने हैं. दाँत की ऊपरी परत को इनेमिल कहते हैं यह हमारे शरीर का सबसे सख़्त पदार्थ है. इसके भीतर डैन्टिन होता है जो खनिजों से बना हड्डियों जैसा सख़्त हिस्सा है. डैन्टिन के भीतर पल्प होता है जिसमें ख़ून की नसें होती हैं और सिमैन्टम वह हिस्सा है जो दाँत को हमारे जबड़े की हड्डी से जोड़ता है. अल्फ़ाअल्फ़ा पौधा सर्वप्रथम कहां प्राप्त हुआ. इसकी उपयोगिता तथा इनमें मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी मांगी है असरगंज मुंगेर बिहार से सुधीर कुमार. अल्फ़ाअल्फ़ा मूल रूप से मध्य एशिया का पौधा है और ईरान में घोड़ों को खिलाने के काम में लाया जाता था. ईसा से कोई 490 साल पहले यह ग्रीस लाया गया. यह बहुत तरह की जलवायु में पैदा होता है, एक मीटर तक बढ़ता है और इसमें नीले-जामनी रंग के छोटे छोटे फूल आते हैं. इसमें खनिज, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटाशियम, कैरोटीन, प्रोटीन, और विटामिन प्रचुर मात्रा में होते हैं. छठी शताब्दी में चीनी लोग गुर्दे के पत्थरों का इलाज अल्फ़ाअल्फ़ा से किया करते थे. गठिया, दमा, डायबेटीज़ जैसे रोगों के घरेलू उपचारों में इसका प्रयोग होता रहा है. यह भूख बढ़ाता है इसलिए इसके टॉनिक भी मिलते हैं. भारत में क्षेत्रफल और आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन सा है. ये सवाल किया है ग्राम वरनवा, सांचोर राजस्थान से करीम ख़ाँ सिंधी ने.
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश हुआ करता था लेकिन झारखंड के बन जाने से अब राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. यह कुल 342239 वर्ग किलोमीटर में फैला है. जबकि आबादी की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश. सन 2001 में हुई जनगणना के अनुसार यहाँ की आबादी है 16 करोड़ 60 लाख 52 हज़ार 859. कोलोडेहरी, भोजपुर बिहार से नईम पूछते हैं कि भारत में आजीवन कारावास मिलने का क्या अर्थ है. आजीवन कारावास की सज़ा पाए व्यक्ति को कितने वर्ष तक जेल में रहना पड़ता है. आजीवन कारावास का मतलब आजीवन कारावास ही है लेकिन सामान्य रूप से इसे चौदह साल का कर दिया जाता है. यह रियायत देना या न देना परिस्थिति पर निर्भर करता है. यह सवाल उठा था नाथूराम गोडसे के केस में कि अगर उसे फांसी न दी जाती आजीवन कारावास दिया जाता तो उसकी अवधि क्या होती. तब भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अपराध किस तरह का है और किस तरह किया गया है. सत्यमेव जयते वाक्यांश किस ग्रंथ से लिया गया है. ये सवाल किया है पछियारी झिरुआ, अररिया बिहार से बी पी सिंह निषाद ने. सत्यमेव जयते का अर्थ है सत्य की ही सदा विजय होती है. सत्यमेव जयते मुंडक उपनिषद के तीसरे मुंडक के पहले खंड के छठे मंत्र का एक हिस्सा है. पूरा मंत्र है, सत्यमेव जयते नानृतम् सत्येन पंथा विततो देवयान: जिसका शाब्दिक अर्थ है सत्य की ही विजय होती है असत्य की कदापि विजय नहीं होती सत्य का मार्ग ही स्वर्ग के मार्ग को सुलभ बना देता है और सत्य ही इस मार्ग का वाहक है. मुंडक उपनिषद हिन्दू धर्मग्रन्थों के प्राचीनतम ग्रन्थों में से एक माना जाता है. मुंडक के अलावा कई उपनिषदों और भगवद्गीता में भी सत्य के इस गूढ़ार्थ का विस्तृत विवेचन मिलता है. सिंघिया घाट, समस्तीपुर बिहार से मनोज कुमार पूछते हैं कि रक्तदान से हमारे शरीर पर क्या असर पड़ता है, अच्छा बुरा दोनों बताइए. रक्तदान से हमें फ़ायदा ही होता है नुक्सान नहीं. हर वयस्क व्यक्ति के एक किलो वज़न के पीछे 70 मिलीलीटर ख़ून होता है. इसका मतलब ये हुआ कि 50 किलो वज़न के आदमी के शरीर में साढ़े तीन लीटर ख़ून होगा और 100 किलो के आदमी में सात लीटर. इसमें से 10 प्रतिशत ख़ून वो आराम से दान कर सकता है बशर्ते कि उसके ख़ून में हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 से ज़्यादा हो. इसके अलावा जो व्यक्ति साल में तीन बार रक्तदान करता है उसे दिल का दौरा पड़ने या ऐन्जाइना होने की संभावना 35 प्रतिशत कम होती है. आमतौर पर महिलाओं को दिल का दौरा कम पड़ता है उसका कारण यह है कि मासिक धर्म के दौरान उनका काफ़ी ख़ून निकल जाता है जिसके साथ साथ कई तरह के खनिज और कैल्शियम भी निकल जाते हैं जो ख़ून की नालियों में कड़ापन पैदा करते हैं. जो नियमित रक्तदान करते हैं उनमें प्राकृतिक रूप से ख़ून की सफ़ाई होती रहती है और वे इन ख़तरनाक बीमारियों से बचे रहते हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहाँ पैदा हुए, वे कितने कितने भाई-बहन हैं और उनके मां बाप कौन थे. पूछा है सीवान बिहार से विभेष रंजन तिवारी ने.
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ. उनके पिता का नाम था कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता थीं कृष्णा देवी. इनके चार बेटे और तीन बेटियां हुईं. अटल जी सबसे छोटे बेटे हैं. सड़क के बाँई ओर ही क्यों चलना चाहिए. और यह नियम कब से लागू हुआ. जानना चाहते हैं ग्राम नन्दलालपुर कहलगांव बिहार से अमित और प्रियंका. दुनिया के एक चौथाई देशों में सड़क के बांई ओर चलने की प्रथा है इनमें से अधिकांश देश वो हैं जो कभी ब्रिटन के उपनिवेश हुआ करते थे. पुराने ज़माने में सभी बांई ओर चला करते थे क्योंकि वही समझदारी का काम था. इसकी वजह ये थी कि घुड़सवारों के लिए सड़क की तरफ़ से घोड़े पर चढ़ना आसान होता है जिससे उनका दायां हाथ तलवार चलाने के लिए ख़ाली रह सके और वो सामने से आने वाले अपने प्रतिद्वन्द्वी का मुक़ाबला कर सकें. दूसरा कारण यह रहा होगा कि अधिकतर लोग दाएं हाथ से काम करते हैं. इसलिए किसी भी वाहन को चलाने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल बेहतर है. सन 1969 में एक अनुसंधान हुआ जिसमें पाया गया कि जिन देशों में ट्रैफ़िक बाईं ओर चलता है वहां दुर्घटनाएं कम होती हैं. सद्दाम हुसैन का जन्म कब और कहां हुआ. दिलालपुर कटिहार बिहार से मास्टर सिब्तैन परवाना.
सद्दाम हुसैन का जन्म तिकरित से 8 मील दूर अल अवजा नगर में 28 अप्रैल 1937 को हुआ था. उनका पूरा नाम है सद्दाम हुसैन अब्दुल मजीद अल तिकरीती. उनके पिता हुसैन अब्दुल मजीद सद्दाम के पैदा होने से छः महीने पहले या तो मर गए या ग़ायब हो गए. उनकी मां ने बाद में इब्राहीम अल हसन से शादी की और तीन बेटों को जन्म दिया. सद्दाम हुसैन 1979 से 2003 तक इराक़ के राष्ट्रपति रहे. दुनिया के तेल उत्पादक देशों में पहला देश कौन सा है. पूछा है गांव बिलोटा, ज़िला टोंक राजस्थान सेरामावतार मीणा ने. सबसे अधिक तेल का उत्पादन होता है सऊदी अरब में. सन 2005 के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार सउदी अरब में प्रतिदिन 94 लाख 75 हज़ार बैरल के हिसाब से तेल निकाला गया. दूसरे नम्बर पर है रूस, जहां प्रतिदिन 91 लाख 50 हज़ार बैरल तेल निकाला गया और तीसरा नम्बर है अमरीका का जहाँ 76 लाख 10 हज़ार बैरल तेल निकाला गया. यहाँ यह भी बता दें कि तेल के सबसे ज़्यादा भंडार सऊदी अरब के पास हैं. उसके बाद ईरान और इराक़ का स्थान आता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस में सबसे पहले कौन रहा?06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सोमनाथ मंदिर किसने और कब बनवाया01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||