|
क्या साँप सुन सकते हैं... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्या सांप बहरे होते हैं. अगर हां तो वो कोई आहट सुनकर भाग कैसे जाते हैं. ये सवाल किया है मोकामो गिरिडीह झारखंड से मोहम्मद समीर ने. सांप बहरे नहीं होते, हां उनके सुनने की क्षमता सीमित होती है. कारण ये है कि उनके बाहरी कान नहीं होते और न ही मध्य कान होते हैं. बस एक छोटी सी हड्डी होती है जो उनके जबड़े की हड्डी को भीतरी कान की नली से जोड़ती है. सांप ध्वनि को, अपनी त्वचा से ग्रहण करता है और वह जबड़े की हड्डी से होती हुई भीतरी नली तक पहुंचती है. इस तरह वह सुन पाता है. हम 20 से लेकर 20 हज़ार हर्ट्ज़ तक की ध्वनि सुन सकते हैं जबकि सांप केवल 200 से लेकर 300 हर्ट्ज़ की ध्वनि सुन सकते हैं. रैड कॉर्नर नोटिस क्या होता है. पूछते हैं दिल्ली से रविन्द्र नाथ ठाकुर. रैड कॉर्नर नोटिस या रैड नोटिस इंटरपोल द्वारा जारी किया जाता है. इंटरपोल दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस संस्था है जिसके सदस्य देशों की संख्या 186 है जिनमें भारत भी शामिल है. इसकी स्थापना 1923 में ऑस्ट्रिया में हुई थी. उद्देश्य था सीमाओं के आर-पार पुलिस सहयोग बढ़ाना और उन सभी संगठनों, सरकारों और सेवाओं की सहायता करना, जिनका काम अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना या उससे लड़ना है. इंटरपोल का एक महत्वपूर्ण काम अंतर्राष्ट्रीय नोटिस जारी करके, सदस्य देशों की पुलिस के साथ अपराध संबंधी जानकारी बांटना है. ये नोटिस छ प्रकार के होते हैं. लाल, नीले, हरे, पीले, काले और नारंगी. इन सबका उद्देश्य अलग-अलग होता है. आपने लाल नोटिस के बारे में पूछा है तो लाल नोटिस उन लोगों की शिनाख़्त करने और उन्हे खोज निकालने के लिए जारी किया जाता है जिनकी किसी देश की पुलिस को तलाश है. जिससे उन्हे गिरफ़्तार करके प्रत्यर्पित किया जा सके. भदौरिया, बीकानेर राजस्थान से ठाकुर सोहन सिंह ने पूछा है कि वेद, मनुस्मृति, महाभारत आदि ग्रन्थों की मूल पांडुलिपियां कहां संरक्षित हैं और ये चमड़े, कपड़े, भोजपत्र या ताम्रपत्र पर किस भाषा में लिखी गई हैं. प्राचीन भारत में सैकड़ों वर्षों तक ज्ञान मौखिक रूप से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचता रहा. लगभग तीन-चार सौ ईसवी तक भारत में लेखन का कार्य उस तरह से नहीं हुआ. कुछ अभिलेख ज़रूर मिलते हैं. जब लेखन परम्परा शुरु हुई तो ताड़पत्र या भोजपत्र पर ग्रन्थों की रचना हुई. ग्रन्थ का मतलब ही होता है इन पत्रों को छेद करके गांठ में बांधना. सबसे पुरानी पांडुलिपियां पांचवी छठी सातवीं शताब्दी की मिलती हैं. यह कहना बड़ा मुश्किल होगा कि मूल पांडुलिपियां कहां है क्योंकि बहुत सारी पांडुलिपियां ब्रिटिश शासन के दौरान भारत से ब्रिटन ले जाई गईं जो ब्रिटिश लायब्रेरी में या ऑक्सफ़र्ड लायब्रेरी में सुरक्षित हैं. लेकिन इनका सबसे बड़ा संग्रह भारत में है जैसे बनारस, पूना, पटना और दक्षिण भारत के प्राचीन पुस्तकालयों में ढेरों पांडुलिपियां रखी हैं. डुरंड रेखा किन दो देशों के बीच है और इसका निर्धारण कब किया गया. ये सवाल लिख भेजा है ग्राम विशनपुर बखरी, मुज़फ़्फरपुर बिहार से पंकज कुमार पंकज ने. अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर 2,640 किलोमीटर लम्बी एक रेखा है जिसे डुरंड रेखा कहते हैं. हुआ यूं कि ब्रिटिश सेना ने दो बार अफ़ग़ानों पर चढ़ाई की और दोनों बार हारी. उसके बाद 1893 में ब्रिटिश इंडिया और अफ़ग़ान प्रतिनिधियों के बीच एक सहमति हुई जिसके अधीन अफ़ग़ानिस्तान को ब्रिटिश भारत से अलग करने के लिए एक रेखा तय की गई. इसका नाम ब्रिटिश इंडिया के तत्कालीन विदेश मंत्री सर मॉर्टिमर डुरंड के नाम पर रखा गया. लेकिन अफ़ग़ान अमीर अब्दुर्रहमान खान ने इसका कड़ा विरोध किया क्योंकि इससे अफ़ग़ान क़बीले अलग हो गए. यही पाकिस्तान के उत्तरी इलाक़े, सरहदी सूबा और और बलूचिस्तान है. 1949 में अफ़ग़ानिस्तान की लोया जिरगा या ऐसेम्बली ने इस रेखा को अवैध घोषित किया था लेकिन इसे लागू करने का कभी प्रयास नहीं किया. यूं भी दुनिया की अदालतों में, औपनिवेशिक सत्ताओं के बीच हुए द्विपक्षीय समझौतों को स्वतन्त्रता के बाद भी लागू माना गया है इसलिए किसी एक पक्ष के इसे अवैध घोषित करने से कुछ नहीं होता. सीमाओं में बदलाव दोनों पक्षों की ओर से ही किया जा सकता है. इसलिए डुरंड रेखा अब अन्तर्राष्ट्रीय सीमारेखा के रूप में प्रभावी है. इसे कभी-कभी ज़ीरो लाइन भी कहा जाता है. सफ़ात कुवैत से अहमद हसन ने पूछा है कि इलैक्शन डिपॉज़िट ज़ब्त होने का क्या मतलब है.
यूं तो कोई भी भारतीय नागरिक जो एक पंजीकृत मतदाता है और जिसकी उम्र 25 साल से ज़्यादा है वह लोकसभा या विधान सभा का चुनाव लड़ सकता है. लेकिन चुनाव कोई हंसी खेल नहीं है इसलिए लोकसभा के उम्मीदवार को दस हज़ार रुपए और राज्य सभा या विधान सभा के उम्मीदवार को पाँच हज़ार रुपए की रक़म, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारी के पास जमा करानी पड़ती है. अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को इससे आधा जमा कराना होता है. अगर उम्मीदवार को कुल वैध मतों का छठा हिस्सा मिल जाए तो उम्मीदवार को यह रक़म वापस मिल जाती है और अगर इससे कम मत मिलें तो ज़ब्त हो जाती है. नई दिल्ली से राम प्रवीन राय ने पूछा है कि अंग्रेज़ी में समय बताते हुए कहा जाता है 7 ओक्लॉक या 8 ओक्लॉक. इसमें 0 का क्या मतलब है. ओ का मतलब है ऑफ़. अगर कहना है कि सात बजे हैं तो अंग्रेज़ी में कहेंगे 7 ऑफ़ द क्लॉक या संक्षेप में 7 ओ क्लॉक. मानव मस्तिष्क का भार कितना होता है. ये सवाल किया है ग्राम फुलवाहा, नवाबगंज, अररिया बिहार से विकास गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, मुकेश कुमार और शोभा गुप्ता ने. एक औसत वयस्क के मस्तिष्क का भार 1300 ग्राम से लेकर 1500 ग्राम के बीच होता है. वैसे यह होता तो व्यक्ति के कुल वज़न का कोई दो प्रतिशत है, लेकिन जानते हैं मस्तिष्क हमारे शरीर की 20 प्रतिशत ऊर्जा ख़र्च कर लेता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल की दुनिया महाशक्ति के मज़लूम नागरिक22 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||